

भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव चरम पर है. भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान भारत में कई जगहों पर हमला कर रहा है. बॉर्डर पर भारत-पाकिस्तान के बीच शेलिंग जारी है.
पाकिस्तान ने बीते दिन भारत के कई इलाकों में हमले किए हैं. भारत के डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के अधिकतर हमलों को प्रभावी ढंग से निष्प्रभावी कर दिया. पाकिस्तान ने 26 से ज्यादा ठिकानों पर हमले का प्रयास किया. विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने यह जानकारी दी.
बीते तीन दिनों से पाकिस्तान भारत की कई जगहों पर ड्रोन, बैलास्टिक मिसाइलों से हमला कर रहा है. भारत अपने डिफेंस सिस्टम से पाकिस्तान के इन हमलों को रोकने में कामयाब हुआ है. भारत और पाकिस्तान दोनों को बड़ी सैन्य ताकत माना जाता है. दोनों देशों में कौन बड़ा सुपरपॉवर है? इस पर नजर डाल लेते हैं.
सैन्य ताकत
भारत दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है. इतनी बड़ी जनसंख्या की सुरक्षा के लिए भारत की सैन्य शक्ति की काफी मजबूत है. ग्लोबल फायरपावर रैंक्स 2025 के अनुसार, दुनिया की सबसे ताकतवार सेनाओं में भारत चौथे पायदान पर है. इस रैंकिंग के अनुसार, 145 देशों में पाकिस्तान 12वें पायदान पर है.
मिलिट्री वॉच मैगजीन के अनुसार, भारत के पास टियर 2 मिलिट्री पावर है. वहीं पाकिस्तान के पास टियर 3 मिलिट्री पावर है. भारतीय सेना दुनिया की सबसे बड़ी आर्म्ड फोर्स में से एक है. भारत के पास 1.47 मिलियन सक्रिय सैनिक हैं. वहीं पाकिस्तान के पास 7 लाख एक्टिव सैनिक हैं.
इंडियन आर्मी में 12.37 लाख सैनिक हैं. इंडियन एयरफोर्स में 1.49 लाख, नेवी में 75,500 और 13 हजार से ज्यादा कोस्टगार्ड हैं. भारत की तुलना में पाकिस्तान की सेना काफी कम है. पाकिस्तान आर्मी में 6.60 लाख सैनिक हैं. एयरफोर्स में 70 हजार और नौसेना में 30 हजार सैनिक हैं.
कौन बड़ा न्यूक्लियर पावर?
न्यूक्लियर पावर में भारत और पाकिस्तान लगभग एक जैसे हैं. भारत ने पहला परमाणु परीक्षण 1974 में किया था. इसके बाद 1998 में न्यूक्लियर टेस्ट किया था. पांच और परमाणु परीक्षण करने के बाद भारत ने खुद को न्यूक्लियर वीपेन स्टेट का घोषित कर दिया था. भारत के बाद पाकिस्तान ने 1998 में ही परमाणु टेस्ट किया था.
अमेरिका के थिंक टैंक आर्म्स कंट्रोल एसोसिएशन के अनुसार, भारत के पास करीब 172 परमाणु हथियार हैं. वहीं जबकि पाकिस्तान के पास करीब 170 परमाणु हथियार हैं. भारत के पास पाकिस्तान से ज्यादा मिसाइलें हैं. भारत के पास 180 से ज्यादा मिसाइलें हैं. वीं पाकिस्तान के पास 170 से अधिक मिसाइल हैं.
भारत के पास पाकिस्तान के ज्यादा टैंक हैं. ग्लोबल फायरपावर के अनुसार, भारत के पास कुल 4,201 टैंक्स हैं. वहीं पाकिस्तान के पास 2,627 टैंक हैं. भारत के 2,229 एयरक्राफ्ट हैं. पाकिस्तान के पास सिर्फ 1399 एयरक्राफ्ट हैं.
डिफेंस बजट
इंडिया की सैन्य शक्ति में पाकिस्तान काफी पीछे है. दोनों देशों के डिफेंस बजट में भी पाकिस्तान का यही हाल है. 2025 के केन्द्रीय बजट में भारत ने 2025-26 के डिफेंस सेक्टर के लिए 6.8 लाख करोड़ आवंटित किए. इसमें भारतीय सेना के आधुनिकीकरण के लिए 1.8 लाख करोड़ रुपए शामिल हैं. भारत की रक्षा बजट इंडिया की जीडीपी का 1.9 फीसदी और सरकार के कुल बजट का 13.45% था.
पाकिस्तान ने 2024-25 के लिए 2.12 लाख करोड़ पाकिस्तानी रुपए आवंटित किए. इंडियन करेंसी में पाकिस्तान का बजट 64,082 करोड़ रुपए होता है. पाकिस्तान के डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान ने अगले वित्त वर्ष 2025-26 में आर्म्ड फोर्स के लिए जीडीपी का 1.7% तय किया है.
स्वीडिश थिंक टैंक स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) के अनुसार, 2024 में भारत ने डिफेंस पर पाकिस्तान की तुलना में 9 गुना अधिक पैसा खर्च किया है. 2024 में भारत में रक्षा सेक्टर पर कुल 86.1 बिलियन डॉलर खर्च किए हैं. वहीं पाकिस्तान ने इसी साल सेना पर 10.2 बिलियन डॉलर खर्च किए. सेना से लेकर डिफेंस बजट तक भारत पाकिस्तान के मुकाबले काफी ताकतवर है.