
भारतीय रेलवे लगातार यही प्रयास करती है कि यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा अच्छी सर्विसेज मिलें. इसी क्रम में रेलवे आज से कई महत्वपूर्ण बदलाव करने जा रही है. सबसे बड़ा बदलाव तो तत्काल टिकटों के संबंध में किया जा रहा है.
भारतीय रेलवे ने आज यानी की 1 जुलाई से तत्काल टिकट के लिए आधार ऑथेंटिकेटेड अकाउंट को अनिवार्य कर दिया है. रेलवे के प्रवक्ता ने ANI से कहा, "हमने 1 जुलाई से तत्काल टिकट के लिए आधार ऑथेंटिकेटेड अकाउंट का होना अनिवार्य कर दिया है और इसकी व्यवस्था की गई है" इसके अलावा, ओटीपी आधारित तत्काल टिकट जारी करने की भी योजना बनाई जा रही है.
एक और महत्वपूर्ण सूचना यह है कि भारतीय रेलवे आरक्षण चार्टिंग के समय में बदलाव की तैयारी कर रही है. पहले चार्टिंग गाड़ी के प्रस्थान के चार घंटे पहले की जाती थी, लेकिन अब इसे आठ घंटे पहले करने का निर्णय लिया गया है. जो गाड़ियां दोपहर 2 बजे या उससे पहले प्रस्थान करती हैं, उनका चार्ट एक दिन पहले रात 9 बजे तैयार किया जाएगा.
इससे वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को काफी फायदा होगा. उनको 8 घंटे पहले ही पता चल जाएगा कि उनकी टिकट कन्फर्म हुई है या नहीं. उनको रेलवे स्टेशन पर आने में सहूलियत होगी और साथ ही, जिनका टिकट कन्फर्म नहीं होता है, उनके लिए विकल्प होगा कि वह किसी और ट्रेन में अपना आरक्षण ले ले और या फिर किसी और दूसरे मोड से यात्रा करें.
इन बदलावों का उद्देश्य यात्रियों की सुविधा को बढ़ाना और टिकट बुकिंग प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाना है. रेलवे के प्रवक्ता ने कहा, "हमारे इन प्रयासों से यात्रियों को बेहतर सेवा मिलेगी और उनकी यात्रा अधिक सुगम होगी." 1 जुलाई से लागू होने वाले इन नए नियमों से यात्रियों को समय पर जानकारी मिलेगी और वे अपनी यात्रा की योजना बेहतर तरीके से बना सकेंगे.