scorecardresearch

Indian Railways: 10 नए रूटों पर दौड़ेगी Vande Bharat Train, जानिए किन शहरों को मिला भारत की सबसे तेज ट्रेन का तोहफा

Indian Railways News: मुसाफिर का सफर सुविधाजनक और कम समय में हो. इसके लिए रेलवे लगातार कोशिश कर रही है. सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत भी चलाई गई. जिसका रिस्पांस बहुत अच्छा है. अब रेलवे 10 नए रूटों पर वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना पर काम कर रहा है.

वंदे भारत ट्रेन वंदे भारत ट्रेन
हाइलाइट्स
  • 10 नए रूटों पर दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन

  • अभी सिर्फ 2 रूटों पर चल रही है वंदे भारत ट्रेन

भारत की सबसे तेज ट्रेन लोगों की पसंद बन गया है. इसमें सफर करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसमें सफर के डिमांड को देखते हुए रेलवे ने 10 अलग-अलग रूटों पर वंद भारत ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इस ट्रेन के जरिए 10 अलग-अलग रूटों पर महानगरों को जोड़ा जाएगा.

10 नए रूटों पर दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन-

रेलवे की 10 नए रूटों पर वंदे भारत ट्रेन को दौड़ाने की योजना है, ताकि मुसाफिर आसानी से सफर कर सकें. नए रूट में दिल्ली-जयपुर, जयपुर-जोधपुर, जयपुर-कोटा शामिल है. इसके अलावा 7 और रूटों पर वंदे भारत में मुसाफिरों के सफर की योजना है. इन नए रूटों पर सफर दो से ढाई घंटों में पूरा कर लिया जाएगा. रेलवे का टारगेट है कि साल 2023 तक 75 वंदे भारत ट्रेन पटरी पर हो. इसके अलावा केंद्र सरकार की 3 सालों में 400 ट्रेन बनाने की योजना है.

अभी 2 रूटों पर वंदे भारत ट्रेन-

वंदे भारत ट्रेन की रफ्तार 180 किलोमीटर प्रति घंटे है. वंदे भारत देश की सबसे तेज ट्रेन है. फिलहाल दो रूटों पर वंदे भारत ट्रेन चल रही है. दिल्ली से कटरा रूट पर वंदे भारत ट्रेन चल रही है. इसके अलावा दिल्ली से वाराणसी से चल रही है.

वंदे भारत ट्रेन में सुविधाएं-

वंदे भारत देश की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन है. पहले इसका नाम ट्रेन-18 रखा गया था. लेकिन बाद में बदलकर वंदे भारत कर दिया गया. ये ट्रेन बिना लोकोमोटिव इंजन के ट्रैक पर दौड़ती है. इस ट्रेन में सारी सुविधाएं हैं. इसमें आपातकाल के लिए चार इमजरेंसी खिड़कियां लगाई गई हैं. ट्रेन में वैक्यूम से लैस टॉयलेट हैं. जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग गेट और सीसीटीवी कैमरे भी हैं. ट्रेन में खाने की पूरी सुविधा उपलब्ध रहती है.
वंदे भारत ट्रेन में सफर से मुसाफिरों का वक्त बचता है. मुसाफिर तय वक्त पर गंतव्य तक पहुंच जाते हैं. इसलिए वंदे भारत ट्रेन में सफर करने की डिमांड बढ़ती जा रही है.

ये भी पढ़ें: