
सपा संसद इकरा हसन के जन्मदिन पर बीते रोज़ होटल ताज में अचानक ही केक काटा गया. इस सरप्राइज सेलिब्रेशन के बाद अखिलेश यादव ने शगुन के तौर पर इकरा को 100 रुपए का नोट भेंट किया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि समाजवादी पार्टी में यह परंपरा कहां से शुरू हुई? आइए जानते हैं विस्तार से
मीटिंग में मिला इक़रा को सरप्राइज
दरअसल इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी लखनऊ पहुंचे थे. इस मौके पर ताज होटल में समाजवादी पार्टी का जमावड़ा हुआ. इस दौरान जया बच्चन, प्रिया सरोज, जियाउर्रहमान बर्क समेत कई सांसद मौजूद थे. ताज में बैठक और लंच के बाद जब यह पता चला कि इकरा का जन्मदिन है तो प्रिया सरोज ने ताज से ही केक ऑर्डर कर दिया.
इसके बाद जब अखिलेश रेड्डी को सी ऑफ कर वापस आए तब इकरा का केक काटा गया. अचानक एक वेटर का टेबल पर केक लाकर रखना इकरा के लिए सरप्राइज़ की तरह था. जैसे ही केक सामने आया, सभी सांसद एक स्वर में इकरा हसन को हैप्पी बर्थडे विश करने लगे. अचानक मिले इस सरप्राइज को देखकर इकरा हैरान रह गईं.
डिंपल यादव ने इक़रा संग काटा केक
इस दौरान सपा सांसद डिंपल यादव ने खुद आगे बढ़कर इकरा हसन के साथ केक काटा. वहां मौजूद सांसदों ने तालियां बजाकर माहौल को खुशनुमा बना दिया. इसी बीच, अखिलेश यादव ने 100 रुपए का नोट निकाला और इकरा को जन्मदिन पर गिफ्ट किया. यह तोहफा पहली नज़र में देखने पर छोटा लग सकता है, लेकिन इसका औचित्य बहुत बड़ा है.
अखिलेश ने शुरू की '100 रुपए' की परंपरा
सपा में यह रिवाज है कि जब भी किसी सांसद, विधायक या पार्टी कार्यकर्ता का जन्मदिन होता है और अखिलेश यादव मौके पर मौजूद होते हैं, तो वे शगुन या आशीर्वाद के रूप में 100 रुपये का नोट भेंट करते हैं. यह एक साधारण, अपनत्व भरा इशारा है जो पार्टी की 'सादगी और समाजवादी मूल्यों' को दर्शाता है.
मीडिया रिपोर्ट्स पर नज़र डाली जाए तो पार्टी में यह परंपरा अखिलेश यादव ने ही शुरू की थी. अखिलेश के नेतृत्व में सपा ने 'युवा और आधुनिक' इमेज बनाई, और यह रिवाज उसी का हिस्सा है. सपा सांसद आनंद भदौरिया ने जीएनटी टीवी को बताया, "अखिलेश यादव जब भी किसी सांसद या विधायक का जन्मदिन अपने सामने मनाते हैं तो शगुन के तौर पर 100 रुपये का नोट देते हैं. यह परंपरा कई सालों से चली आ रही है."