scorecardresearch

Honey Trap: युवती ने इंस्टाग्राम पर प्यार का झांसा देकर युवक को मिलने बुलाया, फिर जो हुआ उसने सब को हैरान कर दिया...

जबलपुर में एक महिला ने लड़के को मिलने बुलाया फिर जो हुआ उसे जान कर आपको भी सावधान रहने की जरूरत है.

हाइलाइट्स
  • इंस्टाग्राम पर दिया प्यार का झांसा

  • परिवार ने दिया बेटे का साथ

  • पुलिस का एक्शन 

जबलपुर के चौकी अंतर्गत शताब्दीपुरम कॉलोनी की है. जहां बेलखेड़ा निवासी एक युवक की दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए रागिनी शर्मा नामक युवती से हुई थी, जिसने दो दिन पहले रागिनी ने युवक को मिलने के लिए शताब्दीपुरम स्थित EWS क्वार्टर में बुलाया, युवक अपने भाई के साथ वहां पहुंचा, जहां युवती उसे एक कमरे में ले गई, इसके बाद युवती ने बीयर और खाने के लिए चाइनीज मंगवाई, युवक का भाई बीयर और अन्य चीजें लेने के लिए चला गया, इसके बाद युवती ने युवक से थोड़ी देर बातें की फिर अचानक उसके ऊपर छेड़छाड़ और बदसलूकी के आरोप लगाने लगी और अपने दो दोस्तों साहिल बर्मन एवं विवेक तिवारी को बुला लिया, मौके पर पहुंचे दोनों युवकों ने उसके साथ मारपीट की और पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाने की धमकी दी, रागिनी शर्मा और उसके दोस्तों ने FIR ना करवाने की एवज में युवक से एक लाख रुपयों की डिमांड की, जब लड़के ने पैसे देने से मना कर दिया तो रागिनी ने तत्काल फोन करके यादव कॉलोनी पुलिस चौकी से सचिन और सिद्धार्थ नाम के दो आरक्षकों को मौके पर बुला लिया. सूचना मिलते ही दोनों आरक्षक भी 5 मिनट में मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने युवक को मामला सेटल करने की सलाह दी और कहा कि यदि यही मामला यहीं रफ़ा दफा नहीं किया तो वह जेल जा सकता है. युवक ने डर के चलते अपने परिजनों को इसकी सूचना दी. 

परिवार ने दिया बेटे का साथ
घटना की जानकारी लगते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे. जहां इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद उन्हें ब्लैकमेलिंग की आशंका हुई और उन्होंने पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के इसकी जानकारी दे दी. यह मामला वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचते ही युवती और उसके दोस्तों का प्लान फेल हो गया. पुलिस ने इस मामले में जब जांच की तो युवती द्वारा लगाए गए छेड़छाड़ और अन्य आरोप पर संदेह हुआ. जिसके बाद पीड़ित युवक की शिकायत दर्ज करते हुए रागिनी शर्मा और उसके दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया गया. 

पुलिस का एक्शन 
इसके साथ ही मौके पर पहुंचने वाले दोनों आरक्षकों को एसपी संपत उपाध्याय ने लाइन अटैच कर दिया है... क्योंकि उन्होंने ना तो इस घटनाक्रम की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी और ना ही बाद में किसी महिला कांस्टेबल को बुलवाया. बहरहाल पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है. आशंका जताई जा रही है कि इस गिरोह ने और भी लोगों के साथ इसी तरह से हनी ट्रैप की वारदातों की होगी. इसके संबंध में जानकारी जुटाने के लिए तीनों आरोपियों के मोबाइल जप्त किए गए हैं और उनके कॉल रिकॉर्ड्स खंगाले जा रहे हैं.

(रिपोर्ट- धीरज शाह)

ये भी पढ़ें