Clash for Seat Exchange in Vande Bharat
Clash for Seat Exchange in Vande Bharat उत्तर प्रदेश के झांसी में वंदे भारत एक्सप्रेस में एक मुसाफिर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मुसाफिर ने मारपीट का आरोप बीजेपी विधायक राजीव सिंह पारीछा पर लगाया है. विधायक पर आरोप है कि उसने विंडो सीट नहीं मिलने की वजह से मारपीट की. विधायक ने झांसी जीआरपी ने मामला भी दर्ज करा दिया है.
दिल्ली से भोपाल जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस के एग्जीक्यूटिव कोच में सवार एक यात्री के साथ झांसी रेलवे स्टेशन पर आधा दर्जन लोगों ने मारपीट की. मुसाफिर ने मारपीट का आरोप झांसी के बीजेपी राजीव सिंह पारीछा और उनके समर्थकों पर लगाया है. राजीव सिंह का कहना है कि वो अपना पक्ष लिखित में रखेंगे.
बीजेपी विधायक पर मारपीट का आरोप-
वंदे भारत एक्सप्रेस के एग्जीक्यूटिव कोच ई-2 में झांसी के बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा अपनी पत्नी और बेटे के साथ दिल्ली से झांसी के लिए यात्रा कर रहे थे. कोच में सीट नम्बर 8 राजीव सिंह पारीछा, उनकी पत्नी कमली सिंह की सीट नम्बर 50 और बेटे श्रेयांश सिंह की सीट नम्बर 51 थी. आरोप है कि ट्रेन जब झांसी रेलवे स्टेशन पहुंची तो आधा दर्जन लोग अंदर घुस गए और इस कोच के सीट नम्बर 49 पर यात्रा करने वाले राज प्रकाश नाम के मुसाफिर के साथ मारपीट की.
सीट नहीं बदलने पर मारपीट-
मुसाफिर का आरोप है कि वो सीट नंबर 49 पर सफर कर रहे थे. विधायक ने उनसे सीट बदलने की बात कही. लेकिन उन्होंने इनकार दिया. इसके बाद झांसी स्टेशन पर बीजेपी विधायक के 7-8 समर्थक आए और मारपीट की. मुसाफिर के नाक, मुंह से खून भी बह रहा था.
विधायक ने अलग कहानी बताई-
इस मामले में झांसी के बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा से बात की गई तो बताया कि उन्होंने झांसी जीआरपी में इसकी लिखित शिकायत कर दी. जिसमें उन्होंने बताया कि वह ट्रेन के कोच में अपनी पत्नी और बच्चे के साथ सीट नम्बर 50, 51 और 8 पर यात्रा कर रहे थे. इसी कोच की सीट नम्बर 49 और 52 पर बैठे दो यात्री आपत्तिजनक स्थिति में अत्याधिक पैर फैलाकर बैठे हुए थे, जिस कारण परेशानी हो रही थी. उन्होंनें विनम्रतापूर्ण तरीके से ठीक से बैठने के लिए कहा तो उन्होंने गुस्से में आकर बहस करने लगे. उन मुसाफिरों ने अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया. विधायक ने कहा कि झांसी में वो अपने साथियों को बुलाया. लेकिन वो दोनों उनके साथ मारपीट करने लगे. किसी तरह से हमने अपना बचाव किया. विधायक राजीव सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.
(प्रमोद कुमार गौतम की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: