scorecardresearch

LPG Cylinder Price: राहत की खबर! घट गए एलपीजी सिलेंडर के दाम, जानिए आपके शहर में क्या है कीमत

एक जून से एलपीजी सिलेंडर सस्ता हो गया है. नई कीमत 1773 रुपये है. ये कीमत कमर्शियल गैस सिलेंडर पर लागू होती है लेकिन घरेलू एलपीजी सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

LPG Cylinder Price LPG Cylinder Price

महीने की पहली तारीख को ही राहत की खबर आ रही है. एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है. यह कटौती कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में की गई है. कमर्शियल और घरेलू दोनों एलपीजी सिलेंडरों के लिए मासिक संशोधन प्रत्येक महीने के पहले दिन होता है, नई दरें 1 जून से प्रभावी होती हैं. 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 83.50 रुपये घट गई है जबकि घरेलू गैस सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

क्या है कीमत?
14.2 किलो के गैस सिलेंडर के रेट पिछले महीने के ही समान हैं. अब नई कटौती के बाद 19 किलो वजन वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत घटकर 1,773 रुपये हो गई है. मई महीने में यह कीमत 1,856.5 रुपये प्रति सिलेंडर थी. मुंबई में यह सिलेंडर 1725 रुपये में मिल रहा है. 19 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर क दाम कोलकाता में 1875.50 रुपये है. वहीं, चेन्नई में यह सिलेंडर 1937 रुपये में मिल रहा है. जबकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1103 रुपये थी जोकि आज भी उसी रेट पर बरकरार है.

अन्य राज्यों में क्या है कीमत?
पटना में 14 किलो वाला सिलेंडर 1201 रुपये में मिल रहा है. राजस्थान की राजधानी जयपुर की बात करें, तो यहां कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1796 रुपये का है. वहीं, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 1106.50 रुपये का है. इंदौर में कमर्शियल सिलेंडर 1877 रुपये का है और घरेलू सिलेंडर 1131 रुपये का है. सरकारी तेल कंपनियों ने एयरलाइन कंपनियों को भी बड़ी राहत दी है. तेल कंपनियों ने जेट फ्यूल की कीमतों में भी कटोती की है. जेट फ्यूल की कीमत में 6632.25 रुपये/KL की कमी की गई है. वैसे भी इस समय छुट्टियों की वजह से एयलाइन कंपनियों का पीक सीजन है. ऐसे में फ्यूल के दाम घटने से इन्हें काफी फायदा होगा.