scorecardresearch

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर को बधाई ! बना 100 प्रतिशत 'हर घर जल' वाला पहला जिला, पीएम मोदी ने की तारीफ

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में अगस्त 2019 में सिर्फ 37 प्रतिशत घरों में पानी के कनेक्शन थे लेकिन, आज तीन साल से कम समय में 100 प्रतिशत लोगों के घरों में पानी का कनेक्शन है.

बुरहानपुर के हर घर को मिला पानी का कनेक्शन बुरहानपुर के हर घर को मिला पानी का कनेक्शन
हाइलाइट्स
  • बुरहानपुर के हर घर को मिला पानी का कनेक्शन

मध्य प्रदेश का बुरहानपुर जिला देश का पहला 'हर घर जल' प्रमाणित जिला बन गया है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां के लोगों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह एक उल्लेखनीय उपलब्धि है और यह लोगों के बीच सामूहिक भावना और जल जीवन मिशन टीम और मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के मिशन मोड प्रयासों के बिना संभव नहीं होता. 

दरअसल, पीएम मोदी ने जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के एक ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए ये बधाई दी, जिसमें उन्होंने बताया था कि बुरहानपुर में अगस्त 2019 में सिर्फ 37 प्रतिशत घरों में पानी के कनेक्शन थे लेकिन, आज तीन साल से कम समय में 100 प्रतिशत लोगों के घरों में पानी का कनेक्शन है. 

कब शुरू की गई 'हर घर नल' योजना 

बता दें कि, देश के कुछ इलाकों में आज भी पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध नहीं है. इसके लिए सरकार हर तरह की कोशिश में लगी है. इसके लिए 2019 में 'हर घर नल' योजना की शुरुआत की गई थी. इसका नाम हर घर नल से जल रखा गया था. इस योजना के तहत 2022 तक हर घर तक साफ पीने का पानी मुहैया कराने ा वादा किया गया. 

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में हर परिवार तक पीने का पानी पहुंचा दिया गया है. दावा है कि इस जिले की सभी ग्रामसभाओं के हर परिवार तक पीने का पानी पहुंचा दिया गया है, जिसके बाद बुरहानपुर जिला पहला प्रमाणित जिला बन गया है . 

ये भी पढ़ें :