scorecardresearch

'मन की बात' से सरकार को 34.13 करोड़ की कमाई, नहीं लगा एक भी एक्स्ट्रा खर्च, देश के दूर-दराज इलाकों तक पहुंचा पीएम का संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ ने शुरुआत से लेकर अब तक सरकार को 34.13 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. यह कार्यक्रम बिना किसी अतिरिक्त खर्च के अकाशवाणी के संसाधनों का इस्तेमाल कर तैयार किया जाता है और देश के कोने-कोने तक पहुंच रहा है.

PM Modi Mann Ki Baat PM Modi Mann Ki Baat
हाइलाइट्स
  • प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ से सरकार को बड़ी कमाई

  • देश के दूर-दराज इलाकों तक पहुंचा पीएम का संदेश

  • देश की आवाज बना कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' से सरकार को अब तक 34.13 करोड़ की आमदनी हो चुकी है. शुक्रवार को राज्यसभा में यह जानकारी सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल. मुरुगन ने एक लिखित जवाब में दी.

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को आकाशवाणी (All India Radio) बनाता है और इसके लिए किसी भी अतिरिक्त खर्च की जरूरत नहीं पड़ती. सरकार ने अपने मौजूदा संसाधनों का उपयोग कर इसे तैयार किया है.

पहली बार 2014 में शुरू हुआ था मन की बात
‘मन की बात’ का पहला प्रसारण 3 अक्टूबर 2014 को हुआ था और तब से यह कार्यक्रम हर महीने के अंतिम रविवार को प्रसारित होता आ रहा है. यह कार्यक्रम न सिर्फ ऑल इंडिया रेडियो के जरिए देशभर में सुना जाता है, बल्कि इसे डिजिटल और टीवी प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से भी लोगों तक पहुंचाया जाता है.

एल. मुरुगन ने कहा कि आकाशवाणी के राष्ट्रीय और क्षेत्रीय नेटवर्क के जरिए इसे देश के कोने-कोने तक पहुंचाया जाता है. क्षेत्रीय भाषाओं में भी इसका प्रसारण होता है ताकि स्थानीय और ग्रामीण भाषा बोलने वाले लोग भी इससे जुड़ सकें.

प्राइवेट चैनल भी करते हैं प्रसारित
मंत्री ने बताया कि ‘मन की बात’ को दूरदर्शन के राष्ट्रीय और क्षेत्रीय चैनलों पर भी प्रसारित किया जाता है. DD Free Dish के जरिए 48 आकाशवाणी चैनल और 92 प्राइवेट टीवी चैनल्स इसे प्रसारित करते हैं. इससे यह कार्यक्रम देश के दूरदराज और ग्रामीण इलाकों में भी आसानी से पहुंचता है.

इसके अलावा कार्यक्रम को PMO India, AIR और Prasar Bharati के YouTube चैनल्स, WAVES OTT प्लेटफॉर्म और NewsOnAIR मोबाइल ऐप पर भी लाइव स्ट्रीम और आर्काइव किया जाता है. यह ऐप 260 से ज्यादा आकाशवाणी चैनल्स की सुविधा देता है.

‘मन की बात’ को PB SHABD नामक न्यूज फीड सर्विस पर भी उपलब्ध कराया जाता है, जिससे यह जुड़े हुए प्लेटफॉर्म्स और चैनलों पर आसानी से साझा किया जा सके.

दुनियाभर में बना भरोसे का जरिया
कार्यक्रम को भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के श्रोताओं द्वारा भी Facebook, X (Twitter), Instagram जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बड़े स्तर पर सुना और शेयर किया जाता है.

उन्होंने कहा कि इसका दृश्य प्रारूप लोगों को सामूहिक रूप से सुनने और विचार साझा करने के लिए प्रेरित करता है, जिससे सामाजिक संवाद और जागरूकता को बढ़ावा मिलता है.