
भारत सरकार ने शनिवार को एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पाकिस्तान ने बीते दिन उत्तरी भारत के एयरबेस स्टेशनों को निशाना बनाते हुए भड़काऊ और उकसाने वाले हमले किए हैं. विदेश सचिव विक्रम मिस्री, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी ने एक संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि पाकिस्तान ने अब तक भारत के 26 स्थानों पर ड्रोन और मिसाइल हमले करने की कोशिश की है, जिसमें पंजाब, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान के संवेदनशील सैन्य ठिकाने शामिल हैं.
इसे लेकर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, “पाकिस्तान के हालिया कदम बेहद उकसावे वाले हैं. उन्होंने वायुसेना के एयरबेस स्टेशनों को टारगेट करने की कोशिश की है, जो सीधे तौर पर भारत की संप्रभुता पर हमला है.”
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से कुछ घंटे पहले ही भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के आतंकी लॉन्च पैड्स और ड्रोन कंट्रोल सेंटरों को टारगेट किया. भारतीय वायुसेना और थल सेना ने सीमावर्ती इलाकों में "सटीक और असरदार" जवाब दिया है.
पश्चिमी सीमा से लेकर नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) तक पाकिस्तान ने ड्रोन घुसपैठ, भारी तोपखाने की गोलाबारी, मिसाइल हमले और फाइटर जेट के जरिये भारत के सैन्य और नागरिक ढांचों को निशाना बनाने की कोशिश की. लेकिन भारतीय सशस्त्र बलों ने संयम और ताकत के संतुलन के साथ ऐसा जवाब दिया है, जिसे पाकिस्तान लंबे समय तक नहीं भूल पाएगा.
पाकिस्तान ने किया बड़ा हमला, भारत को किया टारगेट
रक्षा मंत्रालय की ताजा ब्रीफिंग में यह साफ कर दिया गया है कि पाकिस्तान बीते दो-तीन दिनों से लगातार ऐसी गतिविधियों में लिप्त है जिन्हें "एस्केलेटरी" यानी तनाव बढ़ाने वाला और "प्रोवोकेटिव" यानी उकसावे वाला माना जा रहा है.
पाकिस्तानी सेना ने यूकैप ड्रोन, लॉन्ग रेंज वेपन्स, लॉटरी म्यूनिशन और फाइटर जेट्स का इस्तेमाल कर भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. ड्रोन घुसपैठ के अलावा भारी कैलीबर हथियारों से एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जबरदस्त गोलाबारी की गई.
श्रीनगर से लेकर गुजरात के नलिया तक 26 से ज्यादा जगहों पर हवाई घुसपैठ की कोशिशें की गईं. ये भारत की सुरक्षा को खुली चुनौती देने जैसा था.
पठानकोट, भुज और उधमपुर एयरबेस पर हमला, नागरिक सुविधाएं बनीं निशाना
सबसे गंभीर बात यह रही कि पाकिस्तान ने श्रीनगर, अवंतीपुर और उधमपुर में स्थित भारतीय वायुसेना अड्डों पर हमला किया. यहां तक कि उसने मेडिकल सेंटर और स्कूलों को भी निशाना बनाया. यह न सिर्फ युद्ध के नियमों के खिलाफ है, बल्कि एक अमानवीय हरकत भी है.
पंजाब के कई एयरबेस जैसे आदमपुर, भटिंडा और भुज पर भी मिसाइल अटैक की कोशिशें की गईं. उधमपुर और पठानकोट में उपकरण और पर्सनल को नुकसान पहुंचा.
भारत का करारा जवाब
जब पाकिस्तान ने सीमा पार से हमले किए तो भारतीय सेना ने संयमित लेकिन शक्तिशाली प्रतिक्रिया दी. एयर-लॉन्च्ड प्रिसिशन वेपन्स और फाइटर जेट्स के जरिए रफीक, मुरीद, चकलाला, रहीम यार खान जैसे पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को तबाह किया गया.
सियालकोट का एविएशन बेस और असुर का रडार साइट पूरी तरह से नेस्तनाबूद कर दिया गया. भारत ने साफ किया कि उसका निशाना केवल सैन्य ढांचा था और उसने नागरिक इलाकों को पूरी तरह से बचाया.
पाकिस्तान का झूठ और दुष्प्रचार, भारत का पलटवार
इस पूरे घटनाक्रम के बीच पाकिस्तान ने सोशल मीडिया पर झूठ फैलाना शुरू कर दिया. उसने दावा किया कि भारतीय S-400 सिस्टम, सूरतगढ़ और सिरसा एयरफील्ड, नगरोटा का ब्रह्मोस बेस और चंडीगढ़ के गोला बारूद डिपो को उन्होंने नष्ट कर दिया है.
लेकिन भारत ने इन झूठे दावों को खारिज कर दिया है और इसे पाकिस्तान का "मिसइनफॉर्मेशन वॉरफेयर" बताया है.
भारत की सैन्य तैयारियों से कांपा पाकिस्तान, बढ़ाई तैनाती
कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ और राजौरी में भी पाकिस्तान की तरफ से भारी तोपखाना, मोर्टार और हल्के हथियारों से लगातार फायरिंग की गई. जवाब में भारतीय सेना ने बेहद प्रभावी और सटीक प्रतिक्रिया दी. पाकिस्तानी पोस्टों को बड़ा नुकसान पहुंचाया गया.
इसके बावजूद पाकिस्तान अपनी उकसावे वाली रणनीति से पीछे हटने को तैयार नहीं है. उसकी तरफ से अग्रिम मोर्चों पर सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी गई है.
हम युद्ध नहीं चाहते, लेकिन जवाब जरूर देंगे
भारतीय सशस्त्र बलों ने साफ कहा है कि वे तनाव नहीं चाहते, लेकिन देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेंगे. भारत ने संयम का परिचय दिया है, लेकिन अपनी सैन्य ताकत के दम पर पाकिस्तान को यह संदेश भी दिया है कि अगली बार कीमत और भी भारी होगी.
पाकिस्तान ने अपनी गतिविधियों को छिपाने के लिए लाहौर से उड़ान भरने वाले नागरिक विमानों की आड़ लेने की भी कोशिश की. लेकिन भारत का एयर डिफेंस सिस्टम इस चाल को भांप गया और संयम बरतते हुए किसी भी नागरिक क्षति को टाल दिया.
दिखाए गए एयरस्ट्राइक के वीडियो फुटेज
सेना की ब्रीफिंग के अंत में कुछ वीडियो फुटेज दिखाए गए, जिनमें भारतीय सेना की तोपें और मिसाइलें एलओसी पार पाकिस्तानी ठिकानों को तबाह करते हुए नजर आ रही हैं.