scorecardresearch

Vande Bharat: काशीवासियों को एक और वंदे भारत की सौगात! मेरठ-लखनऊ वंदे भारत अब अयोध्या के रास्ते जाएगी वाराणसी तक, जानिए स्टॉपेज और शेड्यूल

Varanasi to Meerut Vande Bharat: रेलवे मंत्रालय ने मेरठ सीटी-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तार अब वाराणसी तक कर दिया है. यह ट्रेन 28 अगस्त 2025 से अयोध्या होते हुए वाराणसी कैंट तक चलाई जाएगी. आइए जानते हैं इस ट्रेन का स्टॉपेज और पूरा शेड्यूल.

Vande Bharat Vande Bharat
हाइलाइट्स
  • 28 अगस्त 2025 से मेरठ से वाराणसी कैंट तक चलेगी वंदे भारत

  • यात्रियों को आवागमन में होगी सहूलियत

काशीवासियों को एक और वंदे भारत की सौगात मिल गई है. दरअसल, मेरठ से लखनऊ जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को अब अयोध्या के रास्ते से वाराणसी तक एक्सटेंड कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 22489/22490 मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस, अगले महीने यानी 28 अगस्त 2025 से मेरठ से खुल के वाराणसी कैंट तक आवाजाही करेगी.

इसका रास्ता अयोध्या धाम से होगा. अभी तक वाराणसी से मेरठ के लिए कोई सीधी ट्रेन सेवा नहीं थी. इसके कारण यात्रियों को आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ता था. इस ट्रेन के चलने से यात्रियों की यात्रा आसान हो जाएगी. मेरठ-लखनऊ-वाया-अयोध्या-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस करीब 782 किलोमीटर की दूरी महज 11 घंटे 55 मिनट में तय करेगी. 

क्या होगी ट्रेन की रूट और टाइमिंट
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारियों के अनुसार ट्रेन संख्या 22489/22490 मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का समय और रूट निर्धारित कर दिया गया है. 22490 वंदे भारत एक्सप्रेस मेरठ सिटी से सुबह 6.35 बजे खुलेगी फिर 8.40 बजे मुरादाबाद, 10.11 बजे बरेली स्टेशन, दोपहर 1.55 बजे लखनऊ और 3.55 में अयोध्या धाम होते हुए शाम को 6.25 बजे वाराणसी कैंट स्टेशन में यात्रियों को उतार देगी. उधर से 22489 बन कर सुबह 9.10 बजे वाराणसी कैंट से रवाना होगी. यह ट्रेन 11.40 बजे अयोध्या धाम, दोपहर 1.30 बजे लखनऊ, शाम 5.15 बजे बरेली, 6.50 बजे मुरादाबाद के रास्ते रात को 9.05 बजे मेरठ सिटी उतारेगी. 

सम्बंधित ख़बरें

वंदे भारत मेरठ से वाराणसी का रूट और टाइम टेबल
06:35 AM: मेरठ सिटी प्रस्थान
08:40 AM: मुरादाबाद
10:11 AM: बरेली
01:55 PM: लखनऊ
03:55 PM: अयोध्या धाम
06:25 PM: वाराणसी कैंट   

वंदे भारत (वाराणसी से मेरठ) 
09:10 AM: वाराणसी कैंट प्रस्थान
11:40 AM: अयोध्या धाम
01:30 PM: लखनऊ
05:15 PM: बरेली
06:50 PM: मुरादाबाद
09:05 PM: मेरठ सिटी 

क्यों जरूरी है यह ट्रेन 
वाराणसी और पूर्वांचल के लोगों को मेरठ जाने के लिए या तो प्रयागराज रेलवे स्टेशन आना पड़ता था या फिर ट्रेन से गाजियाबाद उतर कर बस के रास्ते मेरठ का सफर करना पड़ता था. व्यापारियों, उद्यमियों के अलावा इंजीनियरिंग व मेडिकल के छात्र-छात्राओं को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मेरठ और लखनऊ को एक ट्रेन से जोड़ने की मांग लंबे समय से चल रही थी. टूरिज्म और व्यापारियों ने रेलवे को यह प्रस्ताव बहुत बार भेजा था. हलांकि लंबे समय के बाद ही सही लेकिन रेलवे ने यह कदम उठा ही लिया.    

वाराणसी से सात वंदे भारत ट्रेन 
काशी से अभी 6 वंदे भारत ट्रेन चलती है. वाराणसी से मेरठ वाली वंदे भारत के चलने पर टोटल संख्या वाराणसी के पास 7 हो जाएगी, जिसमें से 6 वंदे भारत वाराणसी जंक्सन से खुलती है और बनारस स्टेशन से एक.  
1. 20175 बनारस स्टेशन से आगरा कैंट 
2. 20888 वाराणसी जंक्सन से रांची
3. 22500 वाराणसी जंक्सन से देवघर 
4. 22346 वाराणसी जंक्सन से पटना
5. 22415 वाराणसी जंक्सन से नई दिल्ली 
6. 22435 वाराणसी जंक्सन से नई दिल्ली 
7. 22489 वाराणसी जंक्सन से मेरठ

वंदे भारत ट्रेन की खासियत 
स्पीड 160km/hrs और ट्रेन के अंदर मिलने वाली सुविधाओं के कारण लोग यात्रा के लिए वंदे भारत को बहुत पसंद करते हैं. इस आधुनिक ट्रेन में विमान की तुलना में 100 गुना कम शोर का अनुभव होता है. इसमें आरामदायक सीटें, ऑनबोर्ड वाई-फाई, जीपीएस-आधारित यात्री सूचना प्रणाली और प्रत्येक सीट के नीचे चार्जिंग पॉइंट जैसी सुविधाएं हैं. इसके कारण खास कर व्यापारियों या फिर वर्किंग प्रोफेशनलस को यात्रा में आराम होता है. हां, ज्यादा सामान के साथ वंदे भारत में यात्रा करने में दिक्कत आ सकती है क्योंकि इसमें सामान रखने की जगह बहुत कम होती है. सरकार जल्द ही कुछ शहरों के लिए वंदे भारत में स्लीपर की नई सुविधा इंटरडयूस करने जा रही है, जिससे ज्यादा सामान के साथ लंबी यात्रा भी आसान हो जाएगी. 

(ये स्टोरी अमृता सिन्हा ने लिखी है. अमृता जीएनटी डिजिटल में बतौर इंटर्न काम करती हैं.)