scorecardresearch

Arif Strong Man: मिलिए स्ट्रॉंग मैन मोहम्मद आरिफ से जिनके नाम हैं 41 स्वर्ण, 8 रजत और 5 कांस्य पदक

राजस्थान समेत देशभर में अपनी अलग पहचान बना चुके बॉडी बिल्डर मोहम्मद आरिफ ने फिर एक बार नया कारनामा कर दिखाया है. आरिफ ने नेशनल लेवल बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटिशन में दिल्ली में स्वर्ण पदक जीत कर माउंट आबू का नाम रोशन किया है.

मोहम्मद आरिफ मोहम्मद आरिफ

इंडिया से लेकर एशिया तक भारत का डंका बज रहा है. मिस्टर गुजरात चैपियनशिप के गोल्ड मेडल विजेता माउंट आबू के मोहम्मद आरिफ पिछले 9 सालो से अर्जुन की तरह अपनी निगाहें निर्धारित लक्ष्य पर लगाये हुए हैं. पावर लिफ्टिंग और बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिताओं में आरिफ़ ने अब तक 41 स्वर्ण, 8 रजत और 5 कांस्य पदक जीते है. यही नहीं आरिफ 2017 में एशिया में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 2 रजत पदक और तीन कांस्य पदक जीत कर भारत का नाम रोशन कर चुके है.

मोहम्मद आरिफ 7 बार स्ट्रॉंग मैन टाइटल का खिताब अपने नाम कर चुके हैं. साल 2019 में कनाडा में 15 से 21 सितम्बर तक आरिफ को इंटरनेशनल चैम्पियनशिप और फेडरेशन कप के लिए गुजरात से चुना गया था. हालांकि कुछ तकनीकि वजहों से आरिफ इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाए. 

मिला कोच का साथ
इसके बाद आरिफ को कोच घोघारी आरिफ का साथ मिला और उन्होंने मोहम्मद आरिफ को बॉडीबिल्डिंग में ट्रेंड करना शुरू कर दिया. आरिफ ने यहां भी अपने हुनर का लोहा मनवाया और लगातार सफलताएं हासिल कर रहे है. हाल ही मार्च 2023 दिल्ली में आयोजित मिस्टर दिल्ली चैम्पियनशिप में 3 गोल्ड,एक सिल्वर और 3 ब्राउन मेडल जीत कर यह साबित भी कर दिया है की आबू की वादियों का यह लड़का अभी थमने वाला नहीं है.   
 
पड़ोसी ने किया मोटिवेट
मोहम्मद आरिफ ने बताया की उनके पिता जमील अहमद की माउंटआबू में चूड़ियों की दुकान है. उनकी अम्मी शादीका बानो गृहणी हैं और शहर के मांच गांव इलाके में उनका घर है. गांव से ही अपने भाई नावेद के साथ रहते हुए उन्होंने दसवीं तक की पढ़ाई पूरी की और 12वीं करने के लिए गुजरात चले गए. आरिफ ने बताया कि शुरुआत में कई बार निराश होता तो पड़ोसी दीपक त्रिपाठी उन्हें मोटिवेट करते थे. मोहम्मद आरिफ ने बताया की वो अब बॉडी बिल्डिंग ओलम्पियाड की तैयारी में जुटे हुए है. फिलहाल लक्ष्य ओलम्पियाड में गोल्ड जीत कर शहर प्रदेश और देश का नाम रोशन करना है.

(सिरोही से राहुल त्रिपाठी की रिपोर्ट)