scorecardresearch

Rajasthan के बाड़मेर में MiG-21 क्रैश, Fighter Aircraft से खौफ खाता है Pakistan

MiG 21: सुपरसोनिक लड़ाकू विमान मिग 21 ने पाकिस्तान के खिलाफ 1971 के युद्ध में कहर बरपाया था. पाकिस्तान के कई विमानों को मार गिराया था. एक वक्त ऐसा भी था, जब दुनिया मिग 21 से खौफ खाती थी. बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद विंग कमांडर अभिनंदन ने इस विमान से ही पाकिस्तान के एफ-16 को मार गिराया था.

लड़ाकू विमान मिग-21 (फाइल) लड़ाकू विमान मिग-21 (फाइल)
हाइलाइट्स
  • राजस्थान के बाड़मेर में मिग 21 क्रैश

  • हादसे में दो पायलट शहीद

राजस्थान के बाड़मेर में मिग 21 क्रैश हो गया है. इस हादसे में दो पायलट शहीद हो गए. विमान का मलबा करीब आधा किलोमीटर के दायरे में बिखरा है. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त मिग भीमडा गांव के आसपास उड़ान भर रहा था. एयरफोर्स ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं. ये पहली बार नहीं जब मिग 21 क्रैश हुआ है. इससे पहले भी कई बार ये लड़ाकू विमान हादसे का शिकार हुआ है. 

1964 से अब तक 200 बार हादसे-
एयरफोर्स मिग 21 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल साल 1964 से कर रहा है. पहले ये विमान रूस में बने थे. लेकिन बाद में इसे भारत में बनाया जाने लगा. HAL ने साल 1967 से लाइसेंस के तहत मिग 21 का उत्पादन भारत में शुरू किया था. हालांकि रूस ने इस लड़ाकू विमान का उत्पादन साल 1985 में बंद कर दिया था. लेकिन भारत इसके अपग्रेडेड वेरिएंट का इस्तेमाल अब भी कर रहा है. शुरू से लेकर अब तक  ये विमान 200 से ज्यादा बार हादसे के शिकार हुए हैं. मिग 21 को उड़ता ताबूत कहा जाता है. पिछले 5 साल में 45 हवाई हादसे हुए हैं. जिसमें 29 एयरफोर्स से जुड़े थे. साल 2018 तक भारत के पास 120 मिग 21 लड़ाकू विमान थे.
एक वक्त था जब दुनिया इस विमान की भारी डिमांड थी. करीब 60 देश इसका इस्तेमाल करते थे. मिग 21 एविएशन के इतिहास में अब तक का सबसे अधिक संख्या में बनाया गया सुपरसोनिक फाइटर जेट है. इसके अब तक 11496 यूनिट्स का निर्माण किया जा चुका है. इस लड़ाकू विमान से अमेरिका भी घबराता था.

1971 की जंग में मिग 21 का जलवा-
साल 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच जंग के कुछ साल पहले ही भारतीय एयरफोर्स को एक लड़ाकू विमान मिला था. जिससे दुनिया खौफ खाती थी. इसका नाम था मिग 21. इस सुपरसोनिक लड़ाकू विमान ने पाकिस्तान के खिलाफ कहर बरपाया था. सुपरसोनिक लड़ाकू विमान मिग 21 ने पाकिस्तान के 13 लड़ाकू विमानों को मार गिराया था. जबकि इस जंग में सिर्फ एक मिग 21 शिकार हुआ था. इस विमान के घातक प्रहारों से पाकिस्तान घुटनों पर आ गया और 16 दिसंबर 1971 को पाकिस्तान ने भारत के सामने सरेंडर कर दिया. इस तरह से नए राष्ट्र के तौर पर बांग्लादेश का जन्म हुआ. साल 1964 के बाद पाकिस्तान के खिलाफ हर युद्ध में भारत ने मिग 21 लड़ाकू विमान का इस्तेमाल किया है.

मिग 21 से अभिनंदन ने किया था कमाल-
मिग 21 बाइसन ने विंग कमांडर अभिनंदन ने कमाल किया था. बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने भारत में घुसपैठ की कोशिश की थी. जिसके जवाब में इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन ने मिग 21 बाइसन से पाकिस्तान के एफ-16 को मार गिराया था. इसको लेकर भारत ने कई सबूत भी दिए. लेकिन पाकिस्तान ने सार्वजनिक तौर पर इसे कभी कबूल नहीं किया. 

ये भी पढ़ें: