Mirzapur News
Mirzapur News उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में जमालपुर के करजी गांव के रहने वाले आलोक द्विवेदी के इकलौते बेटे 14 माह के बेटे विनायक द्विवेदी को गंभीर दुर्लभ बीमारी स्पाइनल मस्कुलर के कारण पूरा परिवार परेशान है. इस दुर्लभ बीमारी के इलाज के लिए नई दिल्ली एम्स के डॉक्टरों ने ऐसे इंजेक्शन के बारे में बताया है, जिसमें 9 करोड़ रुपए खर्च होंगे. लेकिन फैमिली के पास इतने पैसे नहीं हैं. परिवार ने बच्चे के इलाज के लिए लोगों से मदद की अपील की है.
प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं पिता-
आलोक कुमार द्विवेदी वाराणसी में परिवार के साथ रहते है. वो प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं और परिवार का खर्च निकालते हैं. साल 2020 में विवाह के तीन साल बाद पत्नी प्रतिभा ने एक बेटे को जन्म दिया. जिसका नाम परिवार ने विनायक रखा है. बच्चा जैसे-जैसे बड़ा हुआ, बीमारी के लक्षण दिखाई देने लगे.
वाराणसी से लेकर दिल्ली तक कराया इलाज-
आलोक ने बच्चे का पहले वाराणसी में इलाज करवाया. इसके बाद, लखनऊ में संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज पीजीआई में दिखाया. बच्चे को राहत नहीं मिली तो परिवार इलाज के लिए नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में दिखाया, जहां पर परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने बताया कि विनायक को स्पाइनल मस्कुलर नामक बीमारी है.
9 करोड़ रुपए का इंजेक्शन लगेगा-
डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे को दो साल के अंदर Zolgensma Injection नाम का एक इंजेक्शन लगेगा. जिसकी कीमत 9 करोड़ रूपये है. डॉक्टरों ने इलाज में आने वाले खर्च के बारे में बताया तो फैमिली वाले परेशान हो गए. परिवार के पास बच्चे के इलाज के लिए इतनी बड़ी धनराशि नहीं है.
फैमिली की लोगों से अपील-
बच्चे के पिता आलोक और मां प्रतिभा ने सोशल मीडिया के जरिये लोगों से मदद की अपील की. माँ प्रतिभा और पिता आलोक द्विवेदी का कहना है कि बच्चे के इलाज के लिए इतनी भारी धनराशि हमारे पास नहीं है. डाक्टरों ने बताया है कि दो साल के अंदर यह इंजेक्शन लगना चाहिए. आज हमारा बच्चा आम बच्चों की तरह जीवन नहीं जी सकता.
सीएम से मदद की अपील-
स्थानीय मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने भी बच्चे के इलाज के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. पत्र में बच्चे के इलाज के लिए अनुमानित 16 करोड़ रूपये खर्च होने की बात कही है. मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ से मदद की अपील की है.
(सुरेश सिंह की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: