scorecardresearch

Mood of the Nation Survey 2025: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर क्या है देश का मूड? पाकिस्तान के साथ क्रिकेट पर क्या सोचती है जनता? मूड ऑफ द नेशन सर्वे में जानिए

55 फीसदी लोगों का मानना है कि पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान को एक मजबूत जवाब था. जबकि 69 फीसदी लोगों का मानना है कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए. इंडिया टुडे ने सी-वोटर के साथ मिलकर 'मूड ऑफ द नेशन सर्वे' किया है.

Operation Sindoor (Photo/PTI File) Operation Sindoor (Photo/PTI File)

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर बड़ा हमला किया और सैकड़ों आतंकियों को मार गिराया. उधर, अमेरिका ने भारत पर भारी भरकम टैरिफ लगा दिया है, जिसके बाद दोनों देशों के बीच कारोबारी रिश्तों में तनाव बढ़ गया है. इसके साथ ही इस साल के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में देश का मूड क्या है? देश क्या सोचता है? इसको जानने के लिए इंडिया टुडे ने सी-वोटर के साथ मिलकर 'मूड ऑफ द नेशन सर्वे' किया है. इंडिया टुडे का ये सर्वे एक जुलाई 2025 से 15 अगस्त 2025 के बीच किया गया. सर्वे का सैंपल साइज 206826 था.

पहलगाम हमले पर ऑपरेशन सिंदूर कैसा जवाब था?
'मूड ऑफ द नेशन सर्वे' के दौरान लोगों से पूछा गया कि पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर कैसा जवाब था? इस सवाल पर 55 फीसदी लोगों ने कहा कि ये बहुत मजबूत जवाब था. जबकि 15 फीसदी लोगों ने कहा कि ये पर्याप्त था. सर्वे में 21 फीसदी लोगों ने कहा कि ये जवाब कमजोर था.

ऑपरेशन सिंदूर में सरकार ने क्या पारदर्शिता बरती?
सर्वे में जनता से पूछा गया कि क्या सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पारदर्शिता बरती है? इस सवाल पर 54 फीसदी लोगों ने कहा कि सरकार ऑपरेशन के दौरान पारदर्शिता बरती है. जबकि 33 फीसदी लोगों ने कहा कि इस ऑपरेशन के दौरान पारदर्शिता नहीं बरती गई.

युद्धविराम के पीछे क्या था?
जब जनता से पूछा गया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद युद्धविराम के पीछे क्या था? इसके जवाब में 31 फीसदी लोगों ने माना कि ये पीएम मोदी का फैसला था. जबकि 29 फीसदी लोगों का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दबाव में युद्धविराम किया गया. जबकि 25 फीसदी लोगों का मानना है कि पाकिस्तान ने बुरी तरह से पिटने के बाद सीजफायर की गुहार लगाई थी.

पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना चाहिए?
जब जनता से पूछा गया कि क्या भारत को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना चाहिए? तो 25 फीसदी लोगों ने कहा कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना चाहिए. जबकि 69 फीसदी लोगों का मानना है कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए.

ये भी पढ़ें: