scorecardresearch

Ahmedabad Safest City in India: अहमदाबाद भारत का सबसे सुरक्षित शहर! सेफ्टी इंडेक्स में नंबर वन, जानिए टॉप-10 में कौन-कौन से शहर?

दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े महानगर को पछाड़कर गुजरात भारत का सबसे सुरक्षित शहर बन गया है. सेफ्टी इंडेक्स रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात ने भारत की सबसे सेफ सिटी का खिताब हासिल किया. दुनिया का सबसे सुरक्षित शहर अबू धाबी है. एशियाई रैंकिंग में अहमदाबाद काफी पीछे है.

अहमदाबाद भारत का सबसे सुरक्षित शहर (Photo Credit: Getty) अहमदाबाद भारत का सबसे सुरक्षित शहर (Photo Credit: Getty)
हाइलाइट्स
  • अहमदाबाद भारत का सबसे सुरक्षित शहर

  • अहमदाबाद ने दिल्ली-मुंबई जैसे शहरों को पछाड़ा

गुजरात के अहमदाबाद शहर ने एक बड़ा अचीवमेंट हासिल किया है. अहमदाबाद शहर भारत का सबसे सेफ सिटी बन गई है. गुजरात के इस शहर ने भारत के सबसे सुरक्षित शहर का खिताब हासिल किया है. नाओंबियो की सेकेंड सिटी क्राइम एंड सेफ्टी इंडेक्स रिपोर्ट 2025 के अनुसार, अहमदाबाद ने 68.3 के उच्च सुरक्षा सूचकांक स्कोर के साथ देश के अन्य महानगरों को पीछे छोड़ दिया है. यह उपलब्धि पुलिस, प्रशासन और जनता के सामूहिक प्रयासों से संभव हुई है.

नाओंबियो सर्वे के अनुसार, अहमदाबाद ने सुरक्षा के मामले में भारत के बड़े महानगरों को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है. इस सर्वे में अबूधाबी दुनिया का सबसे सुरक्षित शहर बन गया है जबकि दुबई टॉप-5 में शामिल है. एशियाई रैंकिंग में अहमदाबाद 29वें स्थान पर है. जयपुर, हैदराबाद, मुंबई और कोलकाता जैसे शहर इस लिस्ट में पीछे हैं.

कैसे बना सुरक्षित शहर?

अहमदाबाद में सुरक्षा को मजबूत बनाने में पुलिस और जनता की बड़ी भूमिका रही है. अहमदाबाद शहर में करीब 26 हजार सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. इनमें से 22 हजार कैमरे आम जनता ने लगवाए हैं. पुलिस कंट्रोल रूम और थानों में 3 हजार कैमरों की फीड मिलती है जिससे क्राइम की निगरानी और कार्रवाई में मदद मिलती है. 

सम्बंधित ख़बरें

इस बारे में पुलिस कमिश्नर ने बताया कि हमने नाइट राउंड्स और पीसीआर रिस्पॉन्स को बेहतर बनाया है. जनता और पुलिस के बीच बेहतर संवाद से सुरक्षा में सुधार हुआ है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए अहमदाबाद में निर्भयता सेफ सिटी प्रोजेक्ट लागू किया गया है. एक स्थानीय महिला ने कहा, मैं यहां 25 साल से रह रही हूं और खुद को हमेशा सेफ फील करती हूं. रात हो या दिन, मुझे कभी डर नहीं लगता है. इस प्रोजेक्ट के तहत महिलाओं के लिए विशेष पहल की गई है जिससे शहर में उनका आत्मविश्वास बढ़ा है.

टॉप-10 में कौन-से शहर शामिल?

शहर में ट्रैफिक प्रबंधन को भी बेहतर बनाया गया है. सीसीटीवी कैमरों की मदद से चालान की संख्या में कमी आई है. पहले 100 चालान बनते थे, अब यह संख्या घटकर 20-30 रह गई है. सड़क हादसों में भी कमी आई है, जिससे नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई है. अहमदाबाद ने 2036 के ओलंपिक की मेजबानी की दावेदारी पेश की है. शहर के सबसे सुरक्षित होने का तमगा इस दावेदारी को और मजबूत बनाता है. 

 रैंक     शहर  सेफ्टी इंडेक्स
 1.     अहमदाबाद     68.6
 2.       जयपुर     65.2
 3.      कोयंबटूर     62.2
 4.       चेन्नई     60.0
 5.        पुणे     60.3
 6.     हैदराबाद     58.7
 7.      मुंबई     57.3
 8.     कोलकाता     55.9
 9.      गुरुग्राम     46.0
 10.       बेंगलुरु     45.7

पुलिस के पास हाइटेक इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर है और 14 हजार से अधिक पुलिसकर्मी शहर की सुरक्षा संभालते हैं. यही वजह है कि यहाँ कई बड़े कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित किए गए हैं. भारत के सबसे सुरक्षित शहर में अमहदाबाद टॉप पर है. इसके बाद जयपुर भारत का सबसे सुरक्षित शहर है. जयपुर के कोयंबटूर और चेन्नई है. टॉप-10 शहरों में पुणे, हैदराबाद, मुंबई और कोलकाता जैसे बड़े महानगर भी शामिल हैं.