scorecardresearch

BMTC New Rules: बस ड्राइवरों को ड्यूटी के दौरान फोन का इस्तेमाल पड़ेगा भारी, सैलरी कटने से लेकर रुक सकता है प्रमोशन

बेंगलुरु में बढ़ते बस हादसों पर काबू पाने के लिए BMTC ने कड़े नियम लागू किए. मोबाइल इस्तेमाल पर सख्त पाबंदी, उल्लंघन पर भारी जुर्माना और निलंबन की कार्रवाई.

AI Generated Image AI Generated Image

बेंगलुरु में हाल के दिनों में बस हादसों की संख्या बढ़ने के बाद, बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (BMTC) ने सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाए हैं. निगम ने ड्राइवरों को साफ चेतावनी दी है कि बस चलाते समय मोबाइल फोन या किसी भी डिजिटल डिवाइस का इस्तेमाल सख्त मना है. लापरवाही से न केवल यात्रियों की जान खतरे में पड़ती है बल्कि यह सार्वजनिक परिवहन की साख पर भी असर डालती है.

नई गाइडलाइंस और सख्त दंड
BMTC ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक सर्कुलर साझा किया, जिसमें नियमों का उल्लंघन करने वाले ड्राइवरों पर कड़ी कार्रवाई की घोषणा की गई. जिसका मकसद है हादसों की संख्या कम करना और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना.

उल्लंघन पर बढ़ते दंड
लोकल मीडिया हाउस ‘ईदिना’ के अनुसार, कानून का उल्लंघन करने पर ड्राइवरों को ये सज़ाएं मिलेंगी.

  • पहली गलती: 15 दिन सस्पेंड, दूसरी यूनिट में ट्रांसफर और ₹5,000 वेतन कटौती.
  • दूसरी गलती: 15 दिन सस्पेंड, ट्रांसफर, एक साल तक प्रमोशन रोका जाएगा या ₹5,000 वेतन कटौती.
  • तीसरी गलती: 15 दिन सस्पेंड, अनुशासनात्मक कार्रवाई, ट्रांसफर, दो साल तक प्रमोशन रोका जाएगा या ₹10,000 वेतन कटौती.
  • चौथी गलती: 15 दिन सस्पेंड, अनुशासनात्मक कार्रवाई, ट्रांसफर, हमेशा के लिए प्रमोशन में कटौती, या दो साल तक सस्पेंड या ₹20,000 वेतन कटौती.
  • पांचवीं गलती: 15 दिन सस्पेंड, अनुशासनात्मक कार्रवाई, ट्रांसफर, हमेशा के लिए प्रमोशन में कटौती या ₹25,000 वेतन कटौती.

सुरक्षा को लेकर विशेष निर्देश
अगस्त में BMTC के प्रबंध निदेशक आर. रामचंद्रन ने शांति नगर मुख्यालय में एक समीक्षा बैठक की. बैठक में सभी डिपो को निर्देश दिया गया कि हर सुबह 5 बजे ड्राइवरों के लिए सेफ्टी ब्रीफिंग आयोजित की जाए. इसके अलावा, हर ज़ोन में सप्ताह में कम से कम दो बार ड्राइवर प्रशिक्षण सत्र कराना अनिवार्य होगा.

BMTC ने यह भी स्पष्ट किया है कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले, टिकट धोखाधड़ी में शामिल या किसी भी घातक हादसे के लिए जिम्मेदार ड्राइवरों पर तुरंत निलंबन की कार्रवाई होगी.

हालात और चुनौतियां
सिर्फ अगस्त महीने में ही बेंगलुरु में चार घातक बस हादसे दर्ज हुए. इनमें से केवल एक हादसा ड्राइवर की गलती से हुआ, जबकि बाकी घटनाएं लापरवाह दोपहिया चालकों, यात्रियों की असावधानी और इलेक्ट्रिक बसों के अनुचित हैंडलिंग के कारण हुईं. पिछले एक साल में, BMTC ने ऐसे मामलों में 20 ड्राइवरों को निलंबित किया है.