Nidhi Saraswat and Chirag Veer Upadhyay
Nidhi Saraswat and Chirag Veer Upadhyay मशहूर कथावाचक निधि सारस्वत की शादी आज यानी 9 दिसंबर को हो रही है. निधि सारस्वत उत्तर प्रदेश के एक बड़े सियासी घराने की बहू बनने वाली हैं. उनकी शादी दिग्गज लीडर रहे रामवीर उपाध्याय के बेटे चिराग वीर उपाध्याय से हो रही है. निधि अपने कथावाचन के लिए देशभर में मशहूर हैं. उनकी बहन नेहा भी भजन गाती हैं. शादी करने जा रही कथावाचक निधि सारस्वत का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो बता रही हैं कि कब शादी करनी चाहिए और किससे शादी करनी चाहिए?
कब करनी चाहिए शादी?
कथावाचक निधि सारस्वत इस वीडियो में बता रही है कि विवाह चाहे थोड़ी देर से करना. लेकिन एक अच्छे व्यक्ति के साथ करना. भले ही दुनियावाले प्रेशर डालें कि 25 साल हो गए, 26 साल हो गए, 27 साल हो गए. लेकिन जब तक आपको एक सच्चा जीवनसाथी ना मिले, आप विवाह ना करे.
प्रेम में कोई शर्त नहीं होती- निधि
निधि सारस्वत ने एक वीडियो में बताया है कि प्रेम का एक नियम होता है कि प्रेम में कोई शर्त नहीं होती है. बिना किसी शर्त के होता है, बिना किसी कारण के होता है और बिना किसी इच्छा के होता है. उन्होंने बताया कि प्रेम का एक ही उद्देश्य है कि मेरा प्रेमी सदैय प्रसन्न रहे. इसके लिए अपना सिर काटना पड़े तो एक सेकंड सोचना ना पड़े. निधि सारस्वत कहती हैं कि मेरा जीवन में सभी से निवेदन है कि आप सभी प्रेम कीजिए, लेकिन एक बात मैं हमेशा कहती हूं कि आपके ह्दय में जो प्रेम हैं न, वो प्रेम सिर्फ और सिर्फ बांके बिहारी के लिए है.
क्या आपके भगवान के लिए वक्त नहीं है!
निधि सारस्वत एक वीडियो में बताती हैं कि आपके पास भोजन करने का समय है. आपके पास व्हाट्सअप चलाने का समय है. यूट्यूब चलाने का समय है. इंस्टाग्राम, फेसबुक सब चलाने का समय है. वीडियो बनाने का समय है. अपने माता-पिता से बात करने का भी समय है. घूमने-फिरने का, शॉपिंग करने का भी समय है. जब हर चीज के लिए समय है तो भगवान के लिए समय क्यों नहीं है? जब आप भोजन करने के लिए समय निकाल सकते हैं तो भजन करने के लिए समय क्यों नहीं निकाल सकते?
ये भी पढ़ें: