scorecardresearch

Vande Bharat Express: Odisha में दौड़ेगी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस, जानिए क्या होगा किराया, टाइमिंग और रूट

Howrah-Puri Vande Bharat Express: ओडिशा में पहली बार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने वाली है. ये ट्रेन पश्चिम बंगाल के हावड़ा से ओडिशा के पुरी तक चलेगी. ये देश की 16वीं वंदे भारत ट्रेन होगी. पीएम मोदी ट्रेन को 18 मई को हरी झंडी दिखा सकते हैं.

पीएम मोदी 18 मई को हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्प्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं पीएम मोदी 18 मई को हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्प्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं

देश में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. देश के तमाम हिस्सों में वंदे भारत एक्सप्रेस चलनी शुरू हो गई है. कई जगहों से इसको शुरू करने पर काम तेजी से चल रहा है. अब ओडिशा को भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने जा रही है. पहली बार ओडिशा में पटरियों पर वंदे भारत एक्सप्रेस दौड़ेगी. माना जा रहा है कि 18 मई को पीएम मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं. ये ट्रेन ओडिशा के पुरी और पश्चिम बंगाल के हावड़ा के बीच चलेगी.

ओडिशा की पहली वंदे भारत ट्रेन-
ये ओडिशा की पहली और देश की 16वीं वंदे भारत ट्रेन होगी. रेलवे ने अप्रैल 2023 में इसका ट्रायल रन किया है. हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल में दूसरी वंदे भारत ट्रेन होगी. इससे पहले पश्चिम बंगाल में हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही है, जिसे साल 2019 में शुरू किया गया था. बताया जा रहा है कि ये ट्रेन सुबह 6 बजे हावड़ा से चलेगी और 11.50 बजे पुरी पहुंचेगी. 

क्या होगा ट्रेन का रूट-
पुरी और हावड़ा के बीच 500 किलोमीटर की दूरी है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन इस दूरी 5.30 घंटे में पूरी करेगी. इस दौरान ट्रेन हावड़ा, खड़गपुर, बालासोर, भद्रक, जाजपुर क्योंझर रोड, कटक, भुवनेश्वर, खुर्दा रोड जंक्शन से होते हुए पुरी तक जाएगी. 

कितना हो सकता है किराया-
मीडिाय रिपोर्ट्स के मुताबिक चेयरकार का किराया 1590 रुपए हो सकता है. इसमें कैटरिंग का चार्ज भी शामिल है. जो करीब 308 रुपए है. एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2815 रुपए हो सकता है. इसमें भी कैटरिंग चार्ज शामिल है, जो 369 रुपए है. अगर मुसाफिर नो फूड ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो उनसे कैटरिंग चार्ज नहीं वसूला जाएगा.

वंदे भारत ट्रेन का टिकट कैसे कर सकते हैं बुक-
वंदे भारत ट्रेन का टिकट आईआरसीटीसी की ऑनलाइन वेबसाइट से बुक कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाना होगा. इसके बाद अपने खाते को लॉन्ग इन करें. इसके बाद बुक योर टिकट सेक्शन में जाकर अपना टिकट बुक कर सकते हैं.

2019 में पहली चलाई गई थी पहलेी वंदे भारत ट्रेन-
दिल्ली और वाराणसी के बीच 15 फरवरी 2019 पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई गई थी. देश में अभी 15 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चल रही हैं. अब तक यूपी, जम्मू-कश्मीर, गुजरात, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जा चुकी है.

ये भी पढ़ें: