scorecardresearch

Pahalgam Attack की पूजा के नाम पर पुजारी से साइबर ठगी... सेना का अधिकारी बनकर ठगों ने उड़ाए ₹25,500

खुद को सेना का अधिकारी बताकर पुजारी से की गई हजारों की साइबर ठगी. साइबर पुलिस में शिकायत की गई दर्ज. वीडियो कॉल कर दिलाया गया था भरोसा.

Cyber Fraud Cyber Fraud

पहलगाम हमले के नाम पर एक पुजारी से ठगी की गई. दरअसल उत्तर प्रदेश में कानपुर के रहने वाले पुजारी के पास एक फोन आया. जिसके बाद साइबर ठगों ने उनके साथ ठगी कर ली. असर में ठगों ने खुद को भारतीय सेना का अधिकारी बताकर ठगी को अंजाम दिया.

कैसे हुआ मामला घटित
साइबर ठगों ने पुजारी को फोन कर कहा कि कश्मीर में सेना की एक टुकड़ी जा रही है, जिसके लिए पूजा करवानी है. आपको पूजा पाठ के रुपए देने हैं, आप अकाउन्ट डीटेल भेज दीजिए. पुजारी ने जैसे ही अकाउन्ट डीटेल भेजे तो उसका बैंक अकाउन्ट खाली हो गया.

पहलमाग घटना को भुना रहे ठग
जहां पहलगाम आतंकी हमले को लेकर देशवासियों में दुख और आक्रोश है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस बड़ी आतंकी वारदात के नाम पर ठगी कर रहे हैं. कानपुर के पनकी के रहने वाले कृष्ण बिहारी शुक्ला पेशे से पुजारी हैं. कुछ दिनों पहले उन्हें एक ठग का फोन आया जिसने अपने आप को सेना का अधिकारी बताया और ये भी कहा कि कानपुर के कैंट से सेना की एक टुकड़ी कश्मीर जाने वाली है. जिसके लिए उन्हें रुद्रभिशेक और पूजा करवानी है.

सम्बंधित ख़बरें

इसके साथ ही उस व्यक्ति ने पुजारी की एक दूसरे व्यक्ति से बात कराई, जिसको बताया की ये सेना के बड़े अधिकारी है. ये पूरी बात वीडियो कॉल पर हुई. जिसके बाद पुजारी से उसके सारे अकाउन्ट डीटेल्स मांग लिए गए. पुजारी कृष्ण विहार शुक्ला ने भी पूरे डीटेल्स दे दिए, जिसके बाद कुछ ही क्षणों में उनका पूरा खाता खाली हो गया.

कितने की हुई ठगी
पहले ठगों को खुद को सेना का अधिकारी बताया. जिसके बाद पूजा-पाठ की बात कही. फिर एक अन्य अधिकारी से वीडियो कॉल कर भरोसा जीता. फिर खाते के डिटेल मांग खाते से पूरे 25000 रुपए उड़ा दिए.