
मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया है. भारतीय वायु सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर बड़ा हमला किया है. इसमें नौ आतंकी ठिकाने तबाह हो गए हैं.
इन जगहों पर आतंकी शिविरों पर की एयर स्ट्राइक
भारतीय वायु सेना टारगेटेड स्ट्राइक की है. यह एयर स्ट्राइक रात डेढ़ बजे के आसपास की गई है. ये हमला बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में किया गया है. भारतीय जवानों ने आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दाग कर ध्वस्त कर दिया है. भारतीय वायुसेना के मिराज-2000 और सुखोई-30 एमकेआई जैसे एडवांस फाइटर जेट्स ने आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. ये इलाके लंबे समय से जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के गढ़ माने जाते हैं. पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने आतंकियों का खात्मा किया है.
पाकिस्तान की किसी सैन्य स्थापना को टारगेट नहीं
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक भारतीय बलों ने उन आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया है, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और निर्देशित किया गया था. भारत सरकार ने साफ किया है कि यह एक फोकस्ड, मेजर और नॉन-एस्केलेटरी ऑपरेशन है. पाकिस्तान की किसी सैन्य स्थापना को टारगेट नहीं किया गया है. यह जवाबी हमला पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के बाद किया गया है, जिसमें 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी. भारत ने पहले ही चेतावनी दी थी कि इस हमले के गुनहगारों को छोड़ा नहीं जाएगा.
भारत की स्ट्राइक पर पाकिस्तान ने क्या कहा
भारत के जवाबी पलटवर के बाद पाकिस्तान ने दुनिया के सामने आंसू बहाना शुरू कर दिया है. पाकिस्तान ने एक बयान में कहा कि ‘भारत ने भारत के अंदर से हमला किया है. इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के डीजी लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी के मुताबिक तीन जगह हमले किए गए है. यह एक कायरतापूर्ण हमला है.
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नुकसान का आकलन किया जा रहा है. पाकिस्तान ने लाहौर और सियालकोट हवाई अड्डों को अगले 48 घंटों के लिए बंद करने का ऐलान किया है. भारत की एयरस्ट्राइक पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का बयान सामने आया है. शहबाज शरीफ ने सोशल मीडिया X पर जारी एक बयान में कहा कि पाकिस्तान की धरती पर कायराना हमले किए गए हैं. प्रधानमंत्री शरीफ ने लिखा, पाकिस्तान को इस युद्ध थोपने वाले कृत्य का शक्तिशाली जवाब देने का पूरा अधिकार है और वह जवाब दिया जा रहा है.
भारतीय सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब
ऑपरेशन सिंदूर से घबराए पाकिस्तान ने बौखलाहट में बॉर्डर पर फिर सीजफायर तोड़ा है. उरी और नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन कर भारी गोलाबारी जारी है. सीमा पार से लगातार की जा रही गोलीबारी से तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं. भारतीय सुरक्षाबल पूरी सतर्कता के साथ जवाबी कार्रवाई में जुटे हैं और सीमा की सुरक्षा मजबूत कर दी गई है. स्थानीय नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
डोभाल ने अमेरिकी विदेश मंत्री से की बात
भारतीय हमलों के तुरंत बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने अमेरिका के NSA और विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बातचीत की. वाशिंगटन डीसी स्थित भारतीय दूतावास द्वारा जारी बयान में कहा गया कि अजीत डोभाल ने उन्हें की गई कार्रवाई की पूरी जानकारी दी और भारत की स्थिति से अवगत कराया.