
थाना से लाइसेंसी पिस्टल गायब
थाना से लाइसेंसी पिस्टल गायब
कटिहार पुलिस में जब थाने में लाइसेंसी पिस्टल सुरक्षित नहीं है, तो थाने के बाहर आम जान माल कैसे सुरक्षित रहेंगे? ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि, थाने के अंदर रखे मालखाने से ही लाइसेंसी पिस्टल गायब हो गई है. इससे बिहार और खास कर कटिहार पुलिस के छवि पर बड़े सवाल उठ रहे हैं. घटना सामने आने के बाद से कटिहार पुलिस में खलबली मच गया है. अब पुलिस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है और जांच के बाद दोषी पुलिसकर्मियों पर अनुशासनिक कार्रवाई की बात कह रही है. चलिए आपको बताते हैं कि थाने से लाइसेंसी पिस्टल गायब होने का पूरा मामला क्या है.
दरअसल, किसी भी चुनाव होने के पूर्व आमजन जो हथियार के अनुज्ञप्तिधारी यानी लाइसेंसी हैं. जिन्होंने लाइसेंस लेकर हथियार रखा है. उन सभी का हथियार संबंधित थाने में जमा ले लिया जाता है और फिर चुनाव खत्म होने के बाद उन्हें उनका हथियार वापस दे दिया जाता है, इसी क्रम में 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव पूर्व 01 नवंबर 2025 को किशनगंज में पदस्थापित किसी सरकारी अधिकारी हैं. जो कटिहार में सहायक थाना क्षेत्र के लोकनाथ नगर के स्थाई निवासी हैं, इनका लाइसेंसी पिस्टल को सहायक थाना में जमा लिया गया था.
चुनाव के बाद 31 दिसंबर 2025 को जब लोग अपना लाइसेंसी पिस्टल वापस लेने थाने गए तो वहां पता चला कि इनकी पिस्टल तो गुम हो गई. फिर क्या था, पिस्टल के गायब होने से कटिहार पुलिस में हड़कंप मच गया. अब सहायक थाना में गायब हुए लाइसेंसी पिस्टल को लेकर मामला दर्ज किया गया है. कटिहार पुलिस के द्वारा जांच शुरू कर दी गई है. साथ ही थाने से गायब हुए पिस्टल की बरामदगी के लिए जो भी आवश्यक कार्रवाई है वो कटिहार पुलिस ने शुरू कर दी है.

अब थाने से गायब हुए पिस्टल को लेकर कटिहार जिले के पुलिस कप्तान(SP) shikhar choudhary ने मामले की पुष्टि करते हुए इसे गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा है कि, पिस्टल गायब होने को लेकर सहायक थाना में अज्ञात के विरुद्ध FIR दर्ज किया गया है. साथ ही जिन पदाधिकारियों को पिस्टल receive करने और distribute करने की जिम्मेदारी दी गई थी उनका भी नाम FIR में है. उनके विरुद्ध भी छानबीन किया जाएगा, साथ ही साथ थानाध्यक्ष से और FIR में किसका नाम है. इनके विरुद्ध स्पष्टीकरण मांगा गया है.
स्पष्टीकरण असंतोषजनक पाए जाने पर उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी, पिस्टल की बरामदगी के लिए additional SP सदर 1 के नेतृत्व में जांच कमिटी बनाई गई है जो अगले 24 घंटे में जांचोपरांत report समर्पित करेंगे.
ये भी पढ़ें: