
किसान भाइयों के लिए खुशखबरी है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 20वीं किस्त 2 अगस्त को जारी की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से इस रकम को ट्रांसफर करेंगे. सरकार ने इस बारे में आधिकारिक जानकारी दी है कि किसान अब इंतजार ना करें, क्योंकि पैसा तय तारीख को सीधे उनके बैंक अकाउंट में आएगा.
हर पात्र किसान को मिलेंगे 2,000 रुपये
इस योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना 6,000 रुपये की मदद दी जाती है, जो तीन किस्तों में ट्रांसफर की जाती है. अब 2 अगस्त को 20वीं किस्त किसानों के खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे. ये एक डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) स्कीम है जो 2019 में शुरू की गई थी और अब तक करोड़ों किसानों को फायदा पहुंचा चुकी है.
e-KYC और जमीन के रिकॉर्ड सही होने जरूरी
अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो...
आपकी e-KYC पूरी होनी चाहिए.
आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना चाहिए.
जमीन के रिकॉर्ड (खसरा, खाता, गांव आदि) सही होना चाहिए.
आपकी जानकार के लिए बता दें कि कई किसानों की किस्त सिर्फ इसलिए अटक जाती है क्योंकि उनके रिकॉर्ड में राज्य या जिले का नाम गलत दर्ज होता है.
अब और इंतजार नहीं!
— Agriculture INDIA (@AgriGoI) July 29, 2025
PM-Kisan की 20वीं किश्त 2 अगस्त, 2025 को वाराणसी, उत्तर प्रदेश से सीधे आपके खाते में पहुंचेगी।
मैसेज टोन बजे तो समझिए आपके खाते में किसान सम्मान की धनराशि पहुंच गई है।#AgriGoI #Agriculture #PMKisan #PMKisan20thInstallment @PMOIndia @narendramodi… pic.twitter.com/pgqTLOWNPM
गलत जानकारी को ऐसे ठीक कर सकते हैं किसान भाई
अगर आपके रिकॉर्ड में कोई गड़बड़ी है, तो आप PM-Kisan पोर्टल पर जाकर 'State Transfer Request' विकल्प चुनकर उसमें सुधार सकते हैं. इसके अलावा नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जाकर भी जानकारी अपडेट करवा सकते हैं.
ऐसे करें किस्त का स्टेटस चेक
वेबसाइट पर जाएं: https://pmkisan.gov.in
‘Know Your Status’ या ‘Beneficiary List’ पर क्लिक करें.
अपना आधार नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें.
OTP वेरीफिकेशन पूरा करें.
स्टेटस स्क्रीन पर देख सकते हैं कि पैसा आया है या नहीं.
छोटे किसानों को होता है फायदा
PM-KISAN योजना छोटे और सीमांत किसानों के लिए देश की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक है. इसके तहत अब तक 19 किस्तों में लाखों करोड़ रुपये किसानों के खातों में ट्रांसफर किए जा चुके हैं. इसलिए अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आज ही अपनी e-KYC और डॉक्यूमेंट सही करवा लें. 2 अगस्त को 2,000 रुपये सीधे आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे.