scorecardresearch

Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar 2022: 29 बच्चों को मिला बाल पुरस्कार, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पीएम ने की बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी) 2022 के विजेताओं से इंटरैक्शन किया. इस बार 29 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार मिला है. हर एक विजेता को एक पदक, एक लाख रुपए की राशि और एक सर्टिफिकेट दिया जाता है. 

PMRBP 2022 PMRBP 2022
हाइलाइट्स
  • 29 बच्चों को मिला बाल पुरस्कार

  • छह केटेगरी में मिलता है अवॉर्ड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी) 2022 के विजेताओं से इंटरैक्शन किया. इस बार 29 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार मिला है. हर एक विजेता को एक पदक, एक लाख रुपए की राशि और एक सर्टिफिकेट दिया जाता है. 

इस बार साल 2021 और 2022 के विजेताओं को सर्टिफिकेट ब्लॉक चेन तकनीक के माध्यम से दिया जाएगा और पुरस्कार राशि उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी. भारत सरकार इनोवेशन, सोशल सर्विस, स्कॉलस्टिक, खेल, कला और संस्कृति और बहादुरी जैसी छह श्रेणियों में बच्चों को उनकी असाधारण उपलब्धि के लिए पीएमआरबीपी अवार्ड प्रदान करती रही है. 

अलग-अलग केटेगरी में मिले बच्चों को अवॉर्ड: 

कला और संस्कृति:

  • 13 साल की गौरी माहेश्वरी (कैलीग्राफी)
  • 13 साल के सैयद फतीन अहमद (वेस्टर्न क्लासिकल पियानो)
  • 15 साल की रमोना इवेट परोरा (भरतनाट्यम)
  • 13 साल के दौलस लेम्बामायूम (पेंटिंग और फोटोग्राफी)
  • 14 वर्ष के देवीप्रसाद (कर्नाटक संगीत वादक), और 
  • 5 साल के धृतिष्मान चक्रवर्ती (5 भाषाओं में गायक). 

वीरता:

  • 12 साल की गुरुगु हिमप्रिया (जान की परवाह किए बिना आतंकवादियों को उलझाए रखा) 
  • 6 साल की शिवांगी काले (मां और बहन को करंट लगने से बचाया)
  • 14 साल के धीरज कुमार (मगरमच्छ से लड़ाई कर बचाई छोटे भाई की जान) 

नवाचार:

  • 6 साल की विशलिनी एनसी (बाढ़ आपदा जीवन रक्षक उपकरण)
  • 15 साल की जुई अभिजीत केसकर (पार्किसन रोगियों के लिए बनाया खास दस्ताना)
  • 16 साल के शिवम रावत (सरसों के पौधे में नवाचार)
  • 15 साल की बनिता दास (क्षुद्रग्रह की खोज की)
  • 15 साल की पुहावी चक्रवर्ती (स्पाइरोमीटर को नियंत्रित करने के लिए सॉफ्टवेयर)
  • 13 साल की अश्वथा बीजू (जीवाश्मों के संरक्षण के बारे में जागरूकता)
  • 14 साल के तनिश सेठी (पशुओं की ऑनलाइन खरीद-बिक्री के लिए एप)

शैक्षिक उपलब्धि:

  • 12 वर्ष के मास्टर अवि शर्मा (लेखक, प्रेरक वक्ता और वैदिक गणित के सबसे युवा संरक्षक)

समाज सेवा:

  • 16 साल के आकर्ष कौशल (महामारी के दौरान ऑनलाइन पोर्टल बनाकर स्वास्थ्य विभाग की मदद की)
  • 11 साल के मीधांश कुमार गुप्ता (कोरोनाफ्रीवर्ल्ड डॉट कॉम साइट लॉन्च की)
  • 15 साल के अभिनव कुमार चौधरी (जरूरतमंद बच्चों को 10000 से ज्यादा किताबों का वितरण किया)
  • 8 साल के पल साक्षी (पीएम केयर फण्ड के लिए म्यूजिकल चैरिटी शो करके जुटाई धनराशि)

खेल:

  • 13 साल की जिया राय (ओपन वॉटर पैरा स्विमर)
  • 7 साल के तेलुकुंटा विराट चंद्र (माउंट किलिमंजारो पर चढ़ने वाले सबसे युवा भारतीय पर्वतारोही)
  • 13 साल की श्रिया लोहिया (युवा अंतरराष्ट्रीय मोटर स्पोर्ट्स कार्टिंग रेसर)
  • 13 साल के अन्वी विजय झांझरूकिया (32 योग प्रतियोगिताएं में 21 से ज्यादा पुरस्कार)
  • 12 साल के चंद्रय सिंह चौधरी (एक भारत श्रेष्ठ भारत के लिए 96 घंटे की स्केटिंग)
  • 14 साल के स्वयम पाटिल (तैराकी में विश्व रिकॉर्ड)
  • 12 साल की तरुषी गौड़ (ताइक्वांडो में भारत की सबसे कम उम्र की फर्स्ट डिग्री ब्लैक बेल्ट गर्ल)
  • 17 साल की आरुषि कोतवाल (ऑनलाइन शतरंज चैंपियनशिप में पांच स्वर्ण पदक)

 
ये भी पढ़ें: