
बिहार विधानसभा में बनाए गए स्मृति स्तंभ का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं. मंगलवार यानी 12 जुलाई को पीएम मोदी बिहार दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी स्मृति स्तंभ का लोकार्पण करने के साथ बिहार विधानसभा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे. विधानसभा में बने स्मृति स्तंभ में कई खूबियां हैं. इस प्रकृति स्तंभ के ऊपर एक पेड़ बना हुआ है, जिसमें 243 पत्ते लगे हुए हैं, जो यह बताते हैं कि बिहार विधानसभा में 243 सीटें हैं.
इस पेड़ को 9 शाखाओं में बांटा हुआ है. इसमें 38 डालियां है. जो बिहार के जिलों को दर्शाती हैं. इस पेड़ में स्वस्तिक भी बनाया गया है. बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने मीडिया को बताया कि स्मृति स्तंभ जातिगत राजनीति से परे है. इसमें पूरा बिहार एक पेड़ में समाया है. इसके साथ ही बिहार विधानसभा में स्मृति उद्यान बनाया गया है.
परिसर में कल्पतरु का पौधा लगाएंगे पीएम मोदी
विधानसभा की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी परिसर में कल्पतरु का पौधा लगाएंगे. इसके साथ ही यहां पर 100 औषधि के पौधे लगाए जाएंगे. इस स्मृति उद्यान का पीएम नरेंद्र मोदी नामाकरण भी करेंगे. इसके बाद मोदी बिहार विधानसभा में बने मंच पर जाकर अतिथिशाला का उद्घाटन करेंगे. साथ ही संग्रहालय का शिलान्यास भी करेंगे.
बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि विधानसभा के शताब्दी समारोह का शुभारंभ राष्ट्रपति ने किया था और उसका समापन पीएम नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. लगभग डेढ़ घंटे मोदी पटना में रहेंगे, जिसके मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए 12 जुलाई को जू और ईको पार्क को बंद रखा गया है.
ये भी पढ़ें :