Prime Minister’s Internship Scheme Interns
Prime Minister’s Internship Scheme Interns आज से लगभग 10 महीने पहले शुरू हुई प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के रिजल्ट भी अब सामने आने लगे हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों से ग्रेजुएट कंप्लीट कर छात्रों को बड़ी-बड़ी कंपनी में इंटर्नशिप का मौका मिल रहा है. लगभग 8-10 महीने से आईटी बैंकिंग सॉफ्टवेयर जैसी फील्ड में इंटर्नशिप कर रहे छात्रों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री से मुलाकात करने का मौका मिलेगा. इन इंटर्न ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का एक्सपीरियंस शेयर किया.
8 महीने से कर रहा हूं इंटर्नशिप- इंटर्न
महाराष्ट्र के छात्र ने बताया कि यह स्कीम के बारे में लगभग 10 महीने पहले पता चला था. उन्होंने दिसंबर के महीने में इनरोल किया और जनवरी महीने में उनको कंपनी से कॉल आ गई. पिछले 8 महीने से वह रिटर्न कर रहे हैं. अब उम्मीद है कि इंटर्न खत्म होने के बाद उनको इस कंपनी में जॉब का ऑफर भी मिल जाए.
यंगस्टर्स के लिए शानदार है स्कीम- इंटर्न
टेक महिंद्रा में पिछले 9 महीने से इंटर्नशिप कर रहे हैं. इंटर्न ने बताया कि यह स्कीम यंगस्टर्स के लिए बहुत कारगर है, वह भी तब जब कॉलेज पास होने के बाद बड़ी-बड़ी एमएनसी कंपनी में आसानी से इंटर्नशिप नहीं मिलती है. देश की 500 बड़ी कंपनी में इंटर्न का मौका मिल रहा है, जो उनके करियर को आगे ले जाने में काफी मददगार साबित होगा.
इंटर्नशिप से हेजिटेशन खत्म हुआ- इंटर्न
प्रधानमंत्री से मुलाकात को लेकर सभी इंटर्न काफी एक्साइटेड नजर आए. एचडीएफसी में इंटर्नशिप करने वाले इंटर्न ने बताया कि इस इंटर्नशिप में उनको बहुत कुछ सीखने को मिला. इससे उनका हेजिटेशन खत्म हुआ. अब इसी बड़ी कंपनी में जब नौकरी मिलेगी तो उनको हेजिटेशन का सामना नहीं करना पड़ेगा. प्रधानमंत्री योजना काफी कारगर है.
(सुशांत मेहरा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: