scorecardresearch

पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत, लाल किला हिंसा में था आरोपी

दीप सिद्धू (Deep Sidhu)सितंबर 2020 में किसान आंदोलन में शामिल हुए थे. दीप का इंग्लिश में पुलिस अधिकारियों के साथ बहस करने का एक वीडियो भी वायरल हुआ था.

दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत
हाइलाइट्स
  • 2020 में किसान आंदोलन में शामिल हुआ था दीप सिद्धू

  • किसान आंदोलन से दीप सिद्धू ने राष्ट्रीय स्तर पर बटोरीं सुर्खियां

अभिनेता से किसान कार्यकर्ता बने दीप सिद्धू (Deep Sidhu)की गाड़ी का सोनीपत में एक्सीडेंट हो गया. हादसे में उनकी मौत हो गई. दीप का शव खरखौदा अस्पताल पहुंचाया गया है. 2021 लाल किला हिंसा की घटना में इनका नाम सुर्खियों में था. साथ ही यह भी आरोप था कि उसने ही किसानों को भड़काने का काम किया था. 

26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा मामले के बाद से ही दीप सिद्धू चर्चा में आने लगा था. दरअसल, दीप सिद्धू सितंबर 2020 में किसान आंदोलन में शामिल हुआ था. दीप का इंग्लिश में पुलिस अधिकारियों के साथ बहस करने का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. इस वीडियो के बाद से ही दीप सिद्धू ने राष्ट्रीय स्तर पर सुर्ख़ियां बटोरीं थी.

कौन है दीप सिद्धू ? 

दीप सिद्धू का जन्म 1984 में पंजाब के मुक्तसर जिले में हुआ था. वह किंगफिशर मॉडल हंट अवार्ड जीतने से पहले बार के सदस्य भी रह चुका है. साल 2015 में दीप सिद्धू की पहली पंजाबी फिल्म 'रमता जोगी' रिलीज हुई. हालांकि उन्हें प्रसिद्धि साल 2018 में आई फिल्म 'जोरा दास नुम्बरिया' से मिली, जिसमें उन्होंने गैंगेस्टर का रोल निभाया था.  

किसानों को भड़काने का लगा था आरोप 

वहीं, साल 2019 में एक्टर सनी देओल ने जब गुरुदासपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा था, तो अपने चुनाव कैंपेन की टीम में दीप सिद्धू को भी रखा था. इसके बाद वह किसानों के आंदोलन में नजर आने लगे. उनपर किसानों को भड़काने का आरोप भी लगा था. गणतंत्र दिवस पर निकाली गई ट्रैक्‍टर रैली ने अचानक झड़प का रूप ले लिया था, जिसमें कई पुलिस वाले घायल हुए थे. इस हादसे में भी सिद्धू नाम का नाम सामने आया था. 

ये भी पढ़ें: