scorecardresearch

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर लगाया जा रहा है हाईटेक वायरलेस सिस्टम ताकि हादसा होने पर जल्द से जल्द मिले मदद

लखनऊ-सुल्तानपुर रोड (NH-731) पर स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हाईटेक वायरलेस सिस्टम लगाया जा रहा है. जिसके कारण एक्सप्रेस वे पर सुरक्षा और चिकित्सा रिस्पॉन्स 3 मिनट से भी कम होगा.

Purvanchal Expressway (Photo: Twitter/@dhaval241086) Purvanchal Expressway (Photo: Twitter/@dhaval241086)
हाइलाइट्स
  • लखनऊ के चांद सराय से ग़ाज़ीपुर के हैदरिया तक जाता है पूर्वांचल एक्सप्रेस वे

लखनऊ के चांद सराय से ग़ाज़ीपुर के हैदरिया तक जाने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुख़्ता इंतज़ाम किए जा रहे हैं. हादसा होने की स्थिति में लोगों तक जल्द से जल्द मदद पहुंचे, इसलिए हाईटेक वायरलेस सिस्टम लगाया जा रहा है. जिसके कारण एक्सप्रेस वे पर सुरक्षा और चिकित्सा रिस्पॉन्स 3 मिनट से भी कम होगा. 

इस तरह का हाईटेक सिस्टम लगाने वाला, उत्तर प्रदेश पहला राज्य है. इसके लिए 4G और 5G वाईफाई एंड्राइड कम्युनिकेशन सिस्टम पर काम शुरू कर दिया गया है. जिसके तहत, कोई दुर्घटना होने पर थाना, एंबुलेंस, क्रेन और स्वास्थ्य केंद्र पर एक साथ जानकारी पहुंचेगी. 

क्या है खासियत:

इस पूरे प्रोजेक्ट पर एक करोड़ रुपए की लागत आने की संभावना है. साथ ही, एक्सप्रेसवे पर सुचारू रूप से यातायात संचालन के लिए एडवांस आटो ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लगाया जा रहा है. 350 कैमरे व स्पीडोमीटर के जरिए ओवर स्पीड वाले वाहनों को चिन्हित किया जा रहा है. 

अभी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की सुरक्षा में एक नोडल अधिकारी, 8 सुरक्षा अधिकारी, 16 सहायक सुरक्षा अधिकारी, 192 पूर्व सैनिक और 63 वाहन चालक तैनात हैं. इसके अलावा, एक्सप्रेसवे पर 8 पेट्रोल पंप बनाए जा रहे हैं. इन पेट्रोल पंप, फूड प्लाजा, जनसुविधा परिसर में एटीएम भी लगाए जाएंगे.