scorecardresearch

Republic Day Parade 2022: 73वें गणतंत्र दिवस की परेड देखें लाइव, ऐसे करें अपनी E-seat बुक

इस साल गणतंत्र दिवस परेड सुबह 10 बजे के निर्धारित समय पर शुरू नहीं होगी, बल्कि 30 मिनट बाद सुबह 10.30 बजे शुरू होगी. भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार है जब परेड लेट शुरू की जा रही है.

Republic Day Parade 2022 Republic Day Parade 2022
हाइलाइट्स
  • समारोह पिछले साल की तरह 90 मिनट लंबा होगा

  • गणतंत्र दिवस परेड सुबह 10 बजे के निर्धारित समय पर शुरू नहीं होगी

देश इसबार 26 जनवरी को अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इसलिए इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड का सीधा प्रसारण mygov.in पर किया जाएगा. दरअसल, कोविड-19 (COVID-19) के बढ़ते मामलों को ये फैसला लिया गया है. केंद्र ने राजपथ, नई दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए नागरिकों को आमंत्रित करने की पहल की है. इसके लिए बस आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा और परेड की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे.

ई-सीट के लिए रजिस्ट्रेशन
ई-सीट के लिए रजिस्ट्रेशन

कैसे करें ई-सीट के लिए रजिस्ट्रेशन 

1. गणतंत्र दिवस परेड 2022 की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए MyGov की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

2.  लिंक पर क्लिक करने के बाद, रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा

3. रजिस्ट्रेशन पेज पर पूछी गई जानकारी को भरें, जैसे नाम, कितने लोगों की ई-सीट बुक करनी है, ईमेल आईडी आदि. 

4. इसके बाद  “ओटीपी के लिए अप्लाई करें” बटन पर क्लिक करें

5. ओटीपी सबमिट करें बटन पर क्लिक करें

6. “ओटीपी वेरीफाई करें” लिंक पर क्लिक करने के बाद, आपका सर्टिफिकेट तैयार हो जाएगा 

7.  इस सर्टिफिकेट को डाउनलोड करें

8. आप इसे सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं 

गणतंत्र दिवस परेड 2022

गौरतलब है कि इस साल गणतंत्र दिवस परेड सुबह 10 बजे के निर्धारित समय पर शुरू नहीं होगी, बल्कि 30 मिनट बाद सुबह 10.30 बजे शुरू होगी. भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार है जब परेड लेट शुरू की जा रही है. एएनआई के मुताबिक, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस साल गणतंत्र दिवस परेड सुबह 10:30 बजे शुरू होगी. परेड शुरू होने से पहले, जम्मू-कश्मीर में अपनी जान गंवाने वाले सुरक्षा कर्मियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी, अधिकारी ने कहा, यह देरी कोविड-19 से जुड़े रट्रिक्शन्स और प्रोटोकॉल को मैनेज करने के कारण भी हो रही है. 

अधिकारी ने कहा, "परेड समारोह पिछले साल की तरह 90 मिनट लंबा होगा, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया गेट के पास नेशनल वॉर मेमोरियल का दौरा करेंगे. बाद में, दल मार्च पास्ट करेंगे. इस दौरान सांस्कृतिक विविधता, सामाजिक और आर्थिक प्रगति का प्रतिनिधित्व करने वाली झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी.”