scorecardresearch

Vladimir Putin: चीन में पीएम मोदी को कार में साथ लेकर क्यों गए थे? राष्ट्रपति पुतिन ने बता दिया

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिन के भारत दौरे पर आ रहे हैं. इससे पहले इंडिया टुडे ग्रुप ने राष्ट्रपति पुतिन का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू किया. इस दौरान पुतिन ने चीन में पीएम मोदी के साथ कार राइड को लेकर सवाल का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हम दोनों बस दोस्तों की तरह बात की. हमेशा हमारे पास बातचीत के लिए कुछ ना कुछ होता है.

PM Modi and Putin spent time inside the car in Tianjin (Photo/X) PM Modi and Putin spent time inside the car in Tianjin (Photo/X)

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज यानी 4 दिसंबर को भारत दौरे पर आने वाले हैं. इससे पहले क्रेमलिन में टीवी टुडे नेटवर्क ग्रुप की मैनेजिंग एडिटर अंजना ओम कश्यप और टीवी टुडे नेटवर्क की फॉरेन अफेयर्स सीनियर एग्जीक्यूटिव एडिटर गीता मोहन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का इंटरव्यू किया. इस दौरान राष्ट्रपति पुतिन चीन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कार में मुलाकात को लेकर सवाल का जवाब दिया. पुतिन ने बताया कि पीएम मोदी के साथ कार में क्या बात हुई थी?

कार में पीएम मोदी से क्या बात हुई थी?
इस साल अगस्त-सितंबर महीने में SCO की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन चीन के दौरे पर थे. इसी दौरान व्लादिमीर पुतिन और पीएम मोदी की कार में मुलाकात हुई थी. इस मुलाकात की चर्चा दुनियाभर में हुई थी. जब टीवी टुडे नेटवर्क ग्रुप की मैनेजिंग एडिटर अंजना ओम कश्यप ने राष्ट्रपति पुतिन से पीएम मोदी के साथ कार में बैठकर जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम दोनों के बीच सामयिक विषयों पर ही बातचीत हुई. इसको लेकर पहले से कोई तैयारी नहीं थी. हम दोनों बाहर निकले, तो हमारी कार दिखाई दी. इसके बाद हमने उनको साथ चलने को कह दिया. इससे ज्यादा कुछ भी नहीं था. उन्होंने बताया कि रास्ते में हम दोनों ने बस आम दोस्तों की तरफ बात की. हमेशा हमारे पास बातचीत के लिए कुछ ना कुछ होता है. हम बातचीत में इतने व्यस्त हो गए कि हमें यह ख्याल ही नहीं आया कि लोग हमारा इंतजार कर रहे हैं.

पुतिन ने किया था 10 मिनट तक इंतजार-
चीन में एससीओ की बैठक के दौरान पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति पुतिन एक साथ कार में शिखर सम्मेलन स्थल गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी को अपने साथ कार में ले जाने के लिए पुतिन ने 10 मिनट तक इंतजार किया था. इस दौरान नेताओं ने करीब 45 मिनट तक कार में बातचीत की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कारपूल की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट की थी. उन्होंने कैप्शन लिखा था कि एससीओ शिखर सम्मेलन वेन्यू पर हमारी द्विपक्षीय मीटिंग के लिए मैं और राष्ट्रपति पुतिन एक साथ गए. उनके साथ बातचीत हमेशा ज्ञानवर्धक होती है.

कब देख सकते हैं पूरा इंटरव्यू?
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू आज यानी 4 दिसंबर को रात 9 बजे इंडिया टुडे और आज तक पर देख सकते हैं. इस इंटरव्यू को टीवी टुडे नेटवर्क ग्रुप की मैनेजिंग एडिटर अंजना ओम कश्यप और टीवी टुडे नेटवर्क की फॉरेन अफेयर्स सीनियर एग्जीक्यूटिव एडिटर गीता मोहन ने किया है.

ये भी पढ़ें: