
Sariska tiger
Sariska tiger
सरिस्का बाघ अभ्यारण अब देशभर के पर्यटकों की पहली पसंद बन चुका है. 21 बाघ शावकों की साइटिंग और बाघिनों के रोमांचक नजारे पर्यटकों को यहां आने पर मजबूर कर रहे हैं. शनिवार और रविवार को खासकर सबसे ज्यादा भीड़ रहती है, वीकेंड पर यहां करीब 1500 पर्यटक सफारी का आनंद लेने पहुंचते हैं.
बाघों की संख्या हुई 50
सरिस्का में अब कुल 50 बाघ और टाइग्रेस हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर बाघों की वीडियो वायरल होने से पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अरावली की वादियों में घने जंगल के बीच सफारी का रोमांच लोगों को यहां खींच लाता है.
शावकों के साथ सड़क पार करती दिखी बाघिन
सरिस्का में प्रवेश के दो मुख्य गेट हैं- टहला गेट और मुख्य गेट, जो अलवर-जयपुर रोड पर स्थित है. सबसे ज्यादा बाघ की साइटिंग मुख्य गेट के आसपास हो रही है. हाल ही में बाघिन एसटी 30 अपने शावकों के साथ सड़क पार करती दिखाई दी, जिसे पर्यटकों ने कैमरों में कैद किया.

काला कुआं वाटर पॉइंट पर टाइगर एसटी 21 युवराज की साइटिंग हुई. युवा टाइगर झाड़ियों से निकलकर ट्रैक पार करते हुए जंगल के दूसरी तरफ चला गया. सदर रेंज में टाइगर एसटी 21, एसटी 2304 और टाइग्रेस एसटी 9 लगातार दिखाई दे रहे हैं. एक समय ऐसा भी था जब सरिस्का बाघ विहीन हो गया था. लेकिन अब टाइगर, टाइग्रेस और उनके शावकों की संख्या 50 तक पहुंच चुकी है. 21 शावक इस समय पर्यटकों के सबसे बड़े आकर्षण बने हुए हैं.
पर्यटक उठा रहे सफारी का मजा
शहर के पास इस जंगल में सफारी करने आए पर्यटक बाघ और बाघिनों के साथ शावकों को देख गदगद हो जाते हैं. इस नजारे को कैमरे में कैद करना उनके लिए जिंदगी भर की यादगार बन जाता है.
-हिमांशु शर्मा की रिपोर्ट