
देश की बेटियां अब हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. कभी लड़कियों के लिए सेना में भर्ती होना किसी सपने सा हुआ करता था लेकिन आज देश की बेटियों हर क्षेत्र में अपना नाम कमा रही हैं. नागपुर शहर की बेटी सिद्धी दुबे ने भी कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है. 22 साल सिद्धी दुबे का नौसेना मे फ्लाईंग पायलट पद पर चयन हुआ है.
दादा और पिता भी कर चुके हैं देश सेवा
सिद्धी अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी हैं जो देशसेवा के लिए तैयार है. सिद्धी के दादा भारतीय सेना मे सुबेदार थे और पिता भारतीय वायुसेना से रिटायर्ड हुए हैं. SSB परीक्षा पास करने के बाद नौसेना में फ्लाईंग पायलट के लिए पांच दिन के कड़े इंटरव्यू प्रोसेस में 396 लोगों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से 4 का चयन हुआ है. इससे भी अच्छी बात ये है कि इन चार लोगों में तीन लड़कियां हैं. भारतीय नौसेना मे महिला फ्लाईंग पायलट की ये दूसरी बैच है. पहली बैच में 1 महिला फ्लाईंग पायलट थी. अब तीन का चयन होने के बाद यह संख्या चार हो गई है.
3 साल तक ली एनसीसी ट्रेनिंग
सिद्धी ने 2022 में नागपुर से इलेक्ट्रॉनिक और टेलीकम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की, जिसके बाद उन्होंने स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड का एग्जाम दिया. पढ़ाई के साथ-साथ सिद्धी ने एयर एनसीसी जॉइन किया था. सिद्धी अपने 3 साल के एनसीसी ट्रेनिंग के दौरान प्लेन उड़ा चुकी थीं. नौसेना में सिलेक्शन के दौरान उन्हें कम्प्यूटराइज टेस्ट और फिजिकल टेस्ट से गुजरना पड़ा. सिद्धी 17 जून से नौसेना जॉइन करेंगी. दिसंबर में उनकी पासिंग आउट परेड होगी.
माता-पिता को है बेटी पर गर्व
सिद्धी अपने कामयाबी का श्रेय अपने परिवार को देती हैं. सिद्धी अपने सपने को जी रही हैं. बेटी के फ्लाईंग पायलट बनने पर उनकी मां की खुशी का ठिकाना नहीं है. वो कहती हैं, ''मेरी बेटी देश सेवा कर रही है. मेरी बेटी अब आसमान को छुएगी.'' वहीं सिद्धी के पिता भी गर्व से फूले नहीं समा रहे हैं. वो कहते हैं कि हमारी यह तीसरी पीढ़ी है जो देशसेवा में जा रही है.
-नागपुर से योगेश पांडे की रिपोर्ट