गुजरात के सूरत शहर से चोर पुलिस की ऐसी कहानी सामने आई है जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. चोर और पुलिस की कहानी की शुरुआत एक लावारिस बाइक से होती है जिसका वीडियो एक दुकानदार ने सोशल मीडिया पर वायरल किया था. सूरत शहर के रांदेर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रामनगर इलाके में एक पान सेंटर के बाहर काफी देर से बाइक खड़ी देखकर एक दुकानदार को शक हुआ और उसने बाइक से लटके बैग को चेक किया, जिसमें से उसे 2.69 लाख रुपये कैश, चार जोड़ी कपड़े और शराब की एक छोटी बोतल मिली थी. वायरल वीडियो दुकानदार ने अपनी दुकान के सामने पार्क एक लावारिस मोटरसाइकिल का बनाया था और कहा था यह मोटरसाइकिल कई दिन से उनकी दुकान के बाहर पार्क है जिसे कोई लेने नहीं आया है. इस मोटरसाइकिल पर हेलमेट भी लटका हुआ है और कुछ थैले भी लटके हुए हैं. यदि कोई जल्दी इस मोटरसाइकिल को लेने नहीं आया तो वह इसे पुलिस को सौंप देगा. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने के बाद, दुकानदार ने लावारिस हालत में पड़ी इस मोटरसाइकिल के बारे में स्थानीय रांदेर थाना पुलिस थाने को सूचना दे दी थी. पुलिस मौके पर पहुंची थी और मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर पुलिस थाने ले गई थी. मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट के आधार पर पुलिस इस मोटरसाइकिल के मालिक तक पहुंची थी. इस दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल पर लटक रहे थैलों में देखा तो 2 लाख 69 हजार कैश रखे थे.
पुलिस ने लौटाए पैसे
मोटरसाइकिल के नंबर के आधार पर पुलिस ने 36 घंटे की कोशिश के बाद कतारगाम थाना पुलिस से कॉन्टैक्ट किया था और बाइक मालिक को ढूंढ निकाला था. बाइक 46 वर्षीय दक्षेश कुमार अरविंदभाई पटेल की थी, जो 53, पंचदेव सोसायटी, अंबा तलावड़ी, कतारगाम इलाके में रहते हैं और एक डायमंड फैक्ट्री में मैनेजर के तौर पर काम करते हैं. मोटरसाइकिल के मालिक को पुलिस थाने लेकर आई थी और रांदेर थाना पुलिस ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए मोटरसाइकिल से बरामद हुए 2 लाख 69 हजार रुपए मोटरसाइकिल के मालिक को वापस लौटा दिए थे. रांदेर थाना पुलिस ने इस मामले को लेकर बाकायदा एक एक्सप्रेस नोट जारी किया था और मोटर साइकिल के मालिक को रुपए हुए वीडियो भी बनाया था. रांदेर थाना पुलिस की इस कार्यवाही का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. लावारिस मोटरसाइकिल मिलने का वीडियो और पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल के मालिक को रुपए लौटाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा था. पुलिस थाने में पुलिस के हाथों रुपए लेने वाले दक्षेश पटेल ने पुलिस को बताया था कि वह जहांगीरपुरा में एक दोस्त के घर से लौट रहे थे. उनके पास जो 2.69 लाख रुपये थे, वे अपने बेटे की फीस भरने के लिए थे. रामनगर चौराहे के पास दक्षेश को अचानक तेज चक्कर आया, तो वह मेडिकल स्टोर ढूंढने लगा. उसे मेडिकल स्टोर तो मिल गया, लेकिन वह अपनी बाइक और उसमें रखे लाखों रुपये वहीं दवा की दुकान में भूल गया और घर चला गया. दक्षेश की इस कहानी को रांदेर थाना पुलिस ने सच मान लिया था और उसे रुपए लौटा दिए थे. बाद में पुलिस ने उसका बैग उसे दे दिया और फोटो वीडियो भी बनवाया था.
पैसों के पीछे का सच
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो पुलिस के हाथों रुपए लेने वाले दक्षेश पटेल के मकान मालिक आकाशभाई, के पास पहुंचे थे जो अपने घर में अकेले रहते है. उन्होंने पूरी घटना का वीडियो दिखा. उन्हें शक था कि दक्षेश ने पिछले 3 महीने से उनका किराया नहीं दिया है, तो उसके पास इतनी बड़ी रकम कहां से आई? इसी शक के आधार पर, जब उसने घर की जांच की, तो पता चला कि उसके घर से कैश चोरी हो गया है. इसके बाद उन्होंने कतारगाम थाना पुलिस से संपर्क कर मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि रांदेर थाना पुलिस के हाथों रुपए लेने वाले दक्षेश पटेल ने आकाश भाई के घर से चोरी की है. कतारगाम थाना पुलिस ने बिना देरी किए उसे गिरफ्तार कर लिया है. सूरत के कतारगाम में अंबातलावडी रोड पर पंचदेव सोसाइटी में रहने वाले आकाश भाई हिमंतभाई शिरोया हीरे के व्यापारी हैं. उनके घर के ऊपरी मंजिल पर रहने वाले दक्षेशकुमार अरविंदभाई पटेल एक हीरे की फैक्ट्री में मैनेजर के तौर पर काम करते हैं. चूंकि दोनों परिवारों के बीच अच्छे रिश्ते थे, इसलिए दक्षेश अक्सर आकाशभाई के घर आते-जाते रहते थे. इस वजह से उन्हें पता था कि घर के लॉकर और अलमारी की चाबियां कहां रखी हैं. इस दौरान, 26 नवंबर, 2025 को सुबह 10 बजे से 5 दिसंबर, 2025 की शाम 5 बजे तक घर पर कोई बड़े सदस्य नहीं थे, इसलिए वह आया और लॉकर से 20 ग्राम सोना और 3.55 लाख कैश, कुल 4,55,000 रुपये मिले.पेशे से डायमंड फैक्ट्री में मैनेजर के तौर पर काम करने वाले दक्षेश पटेल ने अपने मकान मालिक के घर से चोरी की और फिर पुलिस की आंखों में धूल भी झोंक दी. रुपए वापस लेते समय भी उसने एक कहानी बनाई ताकि पुलिस को पता न चले और हुआ भी वही. पुलिस के हाथों रुपए लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और उसी वीडियो के कारण मकान मालिक को शक हो गया कि उसके घर में चोरी हुई है और चालाक चोर का मामला सामने आ गया. रांदेर थाना पुलिस ने तो अपनी ईमानदारी दिखाकर उसे रुपए लौटा दिए थे लेकिन अब कतारगाम थाना पुलिस ने उसकी बेईमानी यानी चोरी की करतूत की वजह से उसे गिरफ्तार किया है.
पुलिस का कहना
कतारगाम पुलिस थाने के पुलिस इंस्पेक्टर बीके चौधरी ने बताया कि गत तारीख 5 दिसंबर 2025 को आकाश हिम्मत भाई सिरोया जो पंचदेव सोसायटी अंबातलावड़ी के पास रहते हैं. उनके मकान से टोटल 3.55 लाख और एक लाख रुपए के गहनों की चोरी हुई थी. इस मामले की हकीकत ऐसी है कि किराएदार दक्षेश जो उनके मकान में रहते थे, उन पर उनको शंका था कि उसी ने चोरी की है. उसके घर पर सर्च कर जांच करने पर पता चला कि आरोपी के पास से 2 लाख रुपए नगद गहने बरामद हुए हैं. आरोपी फिलहाल रिमांड पर है और उसकी जांच चल रही है. इसकी चाल चलन थोड़े दिन से ठीक-ठाक नहीं था. उस पर शक था कि वही चोरी किया होगा और शिकायत करने पर उसी का नाम लिखाया था. उसके आधार पर उसके घर पर सर्च किया गया था तो नकद रुपए और गहने बरामद हुए थे. मकान का किराया बाकी था इसी कारण से उनको शक हुआ था कि इसी ने चोरी की होगी.
(रिपोर्ट- संजय सिंह राठौड़)
ये भी पढ़ें