scorecardresearch

TOP HEADLINES OF TODAY: 5 अक्टूबर 2023 गुरुवार की बड़ी खबरें

आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ता दिल्ली और मुंबई में प्रदर्शन कर रहे हैं. मुंबई पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली की विवादित शराब नीति में घोटाले के सिलसिले में बुधवार को संजय सिंह को गिरफ्तार किया था.

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थान के दौरे पर जोधपुर पहुंचे. उन्होंने एम्स में ट्रॉमा सेंटर की आधारशिला रखी और आईआईटी जोधपुर के नए कैंपस को राष्ट्र को समर्पित किया. इसके बाद पीएम ने एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने राज्य की गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सूबे में महिलाओं और दलितों पर जुल्म की घटनाएं बढ़ी हैं.

  • आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह की दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 5 दिनों के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली की विवादित शराब नीति में घोटाले के सिलसिले में बुधवार को संजय सिंह को गिरफ्तार किया था. AAP sansaगिरफ्तारी के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ता दिल्ली और मुंबई में प्रदर्शन कर रहे हैं. मुंबई पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया है.

  • मध्य प्रदेश सरकार ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 35 फीसदी आरक्षण की घोषणा की है. इसके लिए मध्य प्रदेश सिविल सेवा (महिलाओं की नियुक्त के लिए विशेष उपबंध) नियम 1997 को संशोधित किया गया है. 35 फीसदी आरक्षण का फॉर्मूला वन विभाग को छोड़कर सभी विभागों में लागू होगा.

  • क्रिकेट के महाकुंभ यानी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत हो गई है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले मुकाबले में विश्व कप 2019 का फाइनल खेलने वाली टीमें - इंग्लैंड और न्यूजीलैंड आमने-सामने हैं. न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इंग्लैंड ने 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 282 रन बना लिए हैं.

  • सुप्रीम कोर्ट ने शराब नीति अनियमितता मामले में आप नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई फिर से शुरू हो गई है. सीबीआई की ओर से बहस कर रहे एएसजी एसवी राजू ने दलील दी कि दिल्ली शराब नीति जानबूझकर थोक विक्रेताओं को लाभ पहुंचाने के लिए बनाई गई थी.

  • नॉर्वे मूल के लेखक जॉन फॉस (Jon Fosse) को साल 2023 के साहित्य के नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया है. नोबेल अवॉर्ड कमेटी ने 64 साल के जॉन फॉस को उनके प्रयोगशील नाटकों के लिए इस पुरस्कार के लिए चुना है.

  • केंद्रीय जांच ब्यूरो ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड, मुंबई में काम करने वाले तीन अज्ञात लोगों और एक पब्लिक सर्वेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इनपर आरोप है कि सितंबर, 2023 के महीने में इन्होंने फिल्म को सेंसर से क्लियर करवाने के लिए 7 लाख रुपए की रिश्वत ली थी.

  • एशियाई खेलों के 12वें दिन गुरुवार को भारत ने अबतक 3 गोल्ड मेडल जीत लिए हैं. हरिंदर पाल और दीपिका पल्लीकल की जोड़ी ने फाइनल में मलेशियाई जोड़ी को हराकर मिक्स्ड डबल्स स्क्वैश में स्वर्ण पदक जीता. वहीं तीरंदाजी के कंपाउंड राउंड में ज्योति सुरेखा, अदिति गोपीचंद स्वामी और परनीत कौर की तिकड़ी ने गोल्ड मेडल जीता. इसके अलावा पुरुषों की कंपाउंड तीरंदाजी टीम ने फाइनल में साउथ कोरिया को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. एशियन गेम्स में भारत के 84 मेडल हो गए हैं, जिसमें 21 गोल्ड शामिल हैं.

  • महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी रजनीश सेठ को महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इससे पहले MPSC के चेयरमैन और सीनियर आईएएस अधिकारी किशोर राजे निंबालकर बुधवार को रिटायर हो गए. जिसके बाद यह पद खाली हो गया था. 1988 बैच के आईपीएस अफसर रजनीश सेठ महाराष्ट्र के डीजीपी से बनने से पहले एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रमुख रह चुके हैं. 1988 बैच की ही आईपीएस अफसर रश्मि शुक्ला को सूबे का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है.

(गुड न्यूज टुडे चैनल को WhatsApp पर फॉलो करें)