scorecardresearch

TOP HEADLINES OF TODAY: 7 नवंबर 2023 मंगलवार की बड़ी खबरें

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान की राज्य सरकारों को पराली जलाने पर तत्काल रोक लगाने का आदेश दिया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हर बार पराली जलाने पर राजनैतिक लड़ाई नहीं हो सकती. दिल्ली को साल दर साल इस दौर से नहीं गुजरना पड़ सकता. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को ये सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि नगर निगम के ठोस कचरे को खुले में नहीं जलाया जाए.

  • दिल्ली-NCR में प्रदूषण के हालात को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली समेत 4 राज्यों को आड़े-हाथों लिया है. जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस सुधांशु धूलिया की बेंच ने पराली जलाने पर रोक लगाने के लिए पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान की सरकारों को जमकर फटकार लगाई. शीर्ष अदालत ने पूछा, 'इस समस्या का समाधान क्या है? आप पराली जलाने को क्यों नहीं रोक पाते? दिल्ली को साल-दर-साल गंभीर वायु प्रदूषण से नहीं जूझना चाहिए.
     
  • दिल्ली में मंगलवार की सुबह प्रदूषण के स्तर में मामूली सुधार देखा गया. लगातार पांच दिन वायु गुणवत्ता 'गंभीर' रहने के बाद 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई है. राष्ट्रीय राजधानी में AQI 394 दर्ज किया गया जबकि सोमवार शाम चार बजे ये 421 पर था. प्रदूषण के स्तर में मामूली गिरावट के बावजूद पीएम 2.5 वातावरण में सुरक्षित सीमा से करीब 8 गुना ज्यादा रहा. ये WHO की निर्धारित सीमा से 30 से 40 गुना ज्यादा है. पड़ोसी राज्य हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई शहरों में भी  खतरनाक वायु गुणवत्ता दर्ज की गई.
     
  • प्रदूषण के चलते नोएडा में स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है. नोएडा के डीएम ने प्री नर्सरी से 9वीं तक के स्कूल 10 नवम्बर तक बंद करने के आदेश दिए. स्कूलों से ऑनलाइन क्लासेस चलाने को कहा गया है. एनसीआर क्षेत्र में GRAP लागू होने के बाद ये फैसला लिया गया है. हालांकि 10वीं  से 12वीं तक छात्र रोजाना की तरह स्कूल जाते रहेंगे.
     
  • ​​​​​बिहार विधानसभा में मंगलवार को जाति आधारित गणना की आर्थिक रिपोर्ट पेश कर दी गई. रिपोर्ट के मुताबिक, सामान्य वर्ग में गरीब परिवारों की तादाद 25.09 फीसदी है, वहीं पिछड़ा वर्ग के अंदर 33.16 फीसदी गरीब परिवार हैं. अत्यंत पिछड़ा में 33.58% गरीब परिवार, अनुसूचित जाति में 42.93%, अनुसूचित जनजाति में 42.70% और अन्य जातियों में 23.72 फीसदी गरीब परिवार हैं.
     
  • बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातिगत सर्वे के आधार पर राज्य में आरक्षण का दायरा बढ़ाकर 50 से 65 करने का प्रस्ताव रखा है. सरकार ने EWS के 10 फीसदी को मिलाकर आरक्षण 75 फीसदी करने का प्रस्ताव रखा है. इसमें SC के लिए 20%, ST के लिए 2%, OBC और EBC के लिए 43% और EWS के लिए 10% आरक्षण का प्रस्ताव रखा गया है. सीएम ने सदन में आरक्षण बढ़ाने का प्रस्ताव रखा और कैबिनेट की मुहर भी लग गई. 65 फीसदी आरक्षण का बिल 9 नवंबर को सदन में पेश होगा.
     
  • एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का डीप फेक वीडियो वायरल होने की घटना के बाद केंद्र सरकार ने सख्ती दिखाई है. इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय ने फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब समेत तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए एडवाइजरी जारी की है. सरकार ने इन प्लेटफॉर्म्स को डीप फेक से तैयार कंटेन्ट तत्काल हटाने को कहा है. मंत्रालय ने इसी तरह की एडवाइजरी इस साल फरवरी में भी जारी की थी.
     
  • छत्तीसगढ़ में मंगलवार को पहले दौर में 20 सीटों पर बम्पर मतदान हुआ. चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 71.11% वोटिंग हुई. राज्य के पूर्व सीएम रमन सिंह ने दावा किया कि सूबे में बीजेपी की सरकार बनेगी, वहीं मौजूदा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दावा किया कि राज्य में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी. मिजोरम की सभी 40 सीटों पर भी आज वोटिंग हुई. यहां 77.73 प्रतिशत मत पड़े.
     
  • छत्तीसगढ़ के सरगुजा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने कहा- देश में जहां-जहां कांग्रेस  की सरकार है, वहां सीएम का दफ्तर सिर्फ लूट-सट्टेबाजों का अड्डा बना हुआ है.
     
  • यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मध्य प्रदेश में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राम का राग जपा. सीएम योगी ने कहा- राम भक्तों ने कहा था कि गुलामी के ढांचे को हटा देते हैं. क्या कांग्रेस राम मंदिर का काम कर भी पाती?
     
  • वनडे विश्व कप 2023 के 39वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को तीन विकेट से हरा दिया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 291 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 293 रन बनाकर मैच जीत लिया. ग्लेन मैक्सवेल के ऐतिहासिक डबल सेंचुरी के बूते सेमीफाइनल में कंगारू टीम पहुंच गई.