एक दूसर से मिलकर भावुक हो गए दोनों भाई
एक दूसर से मिलकर भावुक हो गए दोनों भाई 1947 में हिंदुस्तान के बंटवारे ने न जाने कितने परिवारों को अलग कर दिया. कुछ तो मिले लेकिन नहीं मिलने वालों की कभी न खत्म होने वाली एक लंबी फेहरिस्त है. जब कभी ऐसी खबरें आती है कि भारत-पाकिस्तान बंटवारे में बिछड़े दो भाई या दो परिवार मिले तो सचमुच भावुक कर देने वाला पल होता है. ऐसा ही कुछ मंगलवार को हुआ.
करतारपुर कॉरिडोर पर हुई दोनों की मुलाकात
75 साल पहले भारत-पाकिस्तान के बंटवारे में दो भाई बिछड़ गए थे. मंगलवार यानि 11 जनवरी को दोनों की मुलाकात हुई. करतारपुर कॉरिडोर पर दोनों भाइयों की मुलाकात हुई. दोनों भाई मुहम्मद सिद्दीक और मुहम्मद हबीब 1947 में विभाजन के दौरान बिछड़ गए थे. जैसे ही दोनों भाई करतारपुर कॉरिडोर पर मिले एक दूसरे के गले लगकर फफककर रोने लगे. तस्वीरें बता रही हैं कि दोनों भाई एक दूसरे से मिलकर कितना खुश हैं. पूरा परिवार दोनों को इस तरह देखकर भावुक हो उठा.
Kartarpur Sahib corridor has reunited two elderly brothers across the Punjab border after 74 years. The two brothers had parted ways at the time of partition. A corridor of reunion 🙏 pic.twitter.com/g2FgQco6wG
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) January 12, 2022
सोशल मीडिया बना दो भाइयों को मिलाने का जरिया
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों भाई सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे से मिल सके. दोनों भाइयों में मुहम्मद सिद्दीक पाकिस्तान के फैसलाबाद में रहते हैं जबकि मुहम्मद हबीब पंजाब में रहते हैं. दोनों भाइयों ने अपने परिवार वालों को एक दूसरे के बारे में बताया. इसके बाद दोनों भाई के परिवार वालों ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे को खोजना शुरू किया. एक दूसरे को खोजने के बाद करतापुर कॉरिडोर पर मुलाकात तय की गई. एक दूसरे को देखते ही दोनों भाई की आंखों से आंसूओं की धार बहने लगी. एक दूसरे को लगे लगकर खूब रोए. इस दृश्य को देखकर वहां हर शख्स भावुक उठा. कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. जो लोग इसे देख रहे हैं वो भावुक हो जा रहे हैं.