Two tourists from Kerala drowned after slipping into the frozen Sela Lake in Arunachal Pradesh’s Tawang
Two tourists from Kerala drowned after slipping into the frozen Sela Lake in Arunachal Pradesh’s Tawang
अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में स्थित सेला झील में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. केरल से आए दो पर्यटक जमी हुई झील में फिसलकर डूब गए. पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में 26 वर्षीय दिनु की मौत हो गई, जबकि 24 वर्षीय महादेव अब भी लापता है. दिनु का शव बरामद कर लिया गया है, वहीं दूसरे युवक की तलाश जारी है.
गुवाहाटी से तवांग पहुंचे थे पर्यटक
पुलिस अधीक्षक डीडब्ल्यू थोंगोन ने बताया कि दोनों युवक सात लोगों के साथ गुवाहाटी के रास्ते तवांग घूमने आए थे. शुक्रवार दोपहर दोस्तों का ये ग्रुप सेला झील पहुंचा, जहां बर्फ से जमी झील में फिसलने के दौरान यह हादसा हुआ.
झील के किनारे घूम रहे थे दोस्त
पुलिस के अनुसार, दोपहर के समय एक सदस्य झील के किनारे चलते हुए फिसल गया और जमी हुई झील में गिर गया. उसे डूबता देख दिनु और महादेव उसे बचाने के लिए झील में उतरे लेकिन दिनु और महादेव बर्फीले पानी के तेज बहाव में बह गए.
सूचना मिलते ही शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन
घटना की जानकारी जिला प्रशासन को करीब शाम 3 बजे मिली. इसके बाद जिला पुलिस, केंद्रीय बलों और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की संयुक्त टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. कड़ी मशक्कत के बाद दिनु का शव बरामद कर लिया. शनिवार सुबह दोबारा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है. बरामद शव को जांग हेल्थ कम्युनिटी सेंटर में रखा गया है, जहां शनिवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा.
प्रशासन की चेतावनी के बावजूद हादसा
जिला प्रशासन ने सेला झील और अन्य पर्यटन स्थलों पर चेतावनी बोर्ड लगाए हैं, जिनमें जमी हुई झील पर न चलने की सख्त हिदायत दी गई है. इसके अलावा दिसंबर में भी एक एडवाइजरी जारी की गई थी, जिसमें पर्यटकों को बताया गया था कि जमी हुई झील का पानी अस्थिर होता है और इंसान के वजन को सहन नहीं कर सकता.
13 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है सेला झील
करीब 13,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित सेला झील एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, लेकिन सर्दियों में यहां बर्फ जम जाती है. प्रशासन ने एक बार फिर पर्यटकों से अपील की है कि वे सुरक्षा निर्देशों का पालन करें और जोखिम भरे क्षेत्रों से दूरी बनाए रखें.