
यूपी विधानसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान जोरदार बहस देखने को मिली. सदन में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान आमने-सामने आ गए. जैसे ही सपा विधायक ने मंत्री के विभाग में काम ना होने का आरोप लगाया, वैसे ही स्वतंत्र देव नाराज हो गए और अपनी सीट पर खड़े होकर बोले- अगर ऐसा है तो खाओ अपनी बीवी की कसम कि कोई काम नहीं हुआ है. गांव-गांव में पानी नहीं पहुंच रहा है.
सदन में उलझे स्वतंत्र देव सिंह और फहीम इरफान-
दरअसल, विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान समाजवादी पार्टी के विधायक मोहम्मद फहीम इरफान और जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आपस में उलझ गए. हुआ यूं कि फहीम इरफान ने आरोप लगाते हुए कहा कि जल-जीवन मिशन के तहत गांवों में आधे-अधूरे काम हुए हैं. बहुत सारे गांवों में पानी नहीं आ रहा है, यहां-वहां पानी की टंकियां भी गिर रही हैं. मंत्री ने जो जवाब दिए, वो झूठे हैं.
खाओ अपनी बीबी की कसम...
बस फिर क्या था, सपा विधायक की ये बात सुनकर मंत्री स्वतंत्र देव झल्ला गए. वह सीट से उठे और बोले- विधायक अपनी बीवी की कसम खा लें कि गांव में पानी नहीं आ रहा है. जिसपर फहीम इरफान से कहा कि बिल्कुल नहीं आ रहा, आप पश्चिमी यूपी का कोई भी जिला चुन लें, वहां गांव में पानी नहीं आ रहा होगा, अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं इस्तीफा दे दूंगा. विधायक सरपंच को कॉल कर लें सब पता चल जाएगा.
विजन डॉक्यूमेंट 2047 पर होगी चर्चा-
उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र 11 अगस्त से शुरू हुआ है और 16 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान विजन डॉक्यूमेंट 2047 पर चर्चा होगी. ये चर्चा 13 अगस्त को सुबह 11 बजे से शुरू होकर 14 अगस्त दोपहर 2 बजे तक चलेगी. इस दौरान मंत्री अपने-अपने विभाग का डॉक्यूमेंट पेश करेंगे, जिसे नागरिकों के सुझावों के आधार पर तैयार किया जाएगा. इस दौरान सभी विधायकों को 5-5 मिनट बोलने का मौका दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: