scorecardresearch

फर्जी पहचान बताकर की शादी, फिर दो स्कूटी भी लेकर भागा फर्जी दूल्हा, महिला ने दर्ज कराया केस

लखनऊ की एक टीचर ने एक ऐसे शख्स के खिलाफ केस दर्ज कराया है जिसने पहले तो फर्जी पहचान से उससे शादी की, फिर पैसों की मांग शुरू कर दी और अब जान से मारने की धमकियां दे रहा है.

Fake identity marriage Fake identity marriage
हाइलाइट्स
  • लखनऊ में शातिर दूल्हा टीचर से शादी रचाकर हुआ फरार

  • आरोपी की दो पत्नियां और तीन बच्चे पहले से मौजूद हैं

  • तीसरी बार पीड़िता से रचाई शादी

लखनऊ की एक महिला ने अपने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है, और उसपर फर्जी पहचान बताकर शादी करने, धोखाधड़ी, धमकी देने और लाखों की ठगी का आरोप लगाया गया है. महिला का कहना है कि आरोपी राजीव कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए उससे संपर्क किया और खुद को एक अच्छे परिवार का बताकर उससे जान-पहचान बढ़ाई.

शादी के बाद शुरू हुई पैसों की मांग
20 मई 2022 को दोनों की शादी सामाजिक रीति-रिवाज से आलमबाग स्थित एक मंदिर में करवा दी गई. शादी के कुछ ही दिनों बाद आरोपी ने महिला से अलग-अलग बहानों से हजारों रुपये मांगने शुरू कर दिए. एक दिन वह महिला की एक स्कूटी लेकर चला गया और वापसी पर स्कूटी खराब बताकर उसे बाहर ही खड़ा कर गया.

पत्नी को छोड़कर हुआ गायब, दूसरी शादी का भी खुलासा
कुछ ही समय बाद आरोपी महिला की दूसरी स्कूटी भी लेकर चला गया और फिर लौटकर नहीं आया. परेशान महिला ने जब इधर-उधर पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी पहले से शादीशुदा है और वो कई बच्चों का पिता भी है. इतना ही नहीं, वह एक अन्य महिला अनामिका अग्रवाल से भी शादी कर चुका है और उससे भी एक बच्चा है.

पहले से दर्ज हैं कई केस
राजीव कुमार पर पहले भी धोखाधड़ी और ठगी के कई केस दर्ज हैं. 2016 में थाना पाकबड़ा, मुरादाबाद में भी उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज हुई थी. इसके अलावा कटघर थाने में भी उसके खिलाफ दो अन्य मामले दर्ज हैं. एक केस में वह जेल भी जा चुका है और फिलहाल जमानत पर बाहर है.

महिला को दी जान से मारने की धमकी
महिला का आरोप है कि अब आरोपी और उसका परिवार लगातार उसे धमका रहे हैं. राजीव कुमार की बहन भी उसे और उसके परिवार को सोशल मीडिया और कॉल के जरिए डराने की कोशिश कर रही है. महिला ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपी दूल्हे की तलाश में जुटी है.