
आजकल ज्यादातर सुविधाएं ऑनलाइन हो चुकी हैं. इससे जनता को काफी फायदा भी हो रहा है. लेकिन इसके साथ ही इसको लेकर सतर्क रहने की भी जरूरत है. कई बार ऐसा होता है कि इन सुविधाओं का फायदा साइबर ठग उठा लेते हैं. इसको लेकर सोशल मीडिया पर लगातार लोगों को जागरूक किया जाता है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने अनोखे अंदाज में साइबर ठगी को लेकर अलर्ट किया है. पुलिस का ये अंदाजा लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है. यूपी पुलिस ने फिल्म 'सैयारा' से रिलेट करके पब्लिक को जागरूक किया है.
यूपी पुलिस का अलग अंदाज-
यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया पर बेहद क्रिएटिव अंदाज में साइबर ठगी को लेकर लोगों को अलर्ट किया है. यूपी पुलिस ने फिल्म 'सैयारा' का जिक्र करके एक ट्वीट किया है और पब्लिक का साइबर ठगी को लेकर अलर्ट किया है. पुलिस ने ट्वीट किया कि सैयारा देखकर लोग सिनेमाघरों में बेहोश हो रहे हैं... लेकिन असली बेहोशी तब होगी, जब 'I love you' के बाद 'OTP भेजो प्लीज़' आएगा.
और अकाउंट का बैलेंस 20 रुपये रह जाएगा!.
आपका ऑनलाइन Saiyaara साइबर ठग ना नहीं-
यूपी पुलिस ने एक मैसेज के साथ एक पोस्टर भी शेयर की है. इस पोस्टर में एक लड़का और एक लड़की ऑनलाइन चैटिंग कर रहे हैं. इस पोस्टर पर लिखा है कि कहीं आपका ऑनलाइन Saiyaara साइबर ठग ना निकल जाए...
इस पोस्ट के ज़रिए पुलिस ने यह संदेश दिया कि ऑनलाइन रिश्तों में OTP साझा करना खतरनाक हो सकता है. प्यार दें, भरोसा करें, लेकिन अपनी निजी जानकारी, खासतौर पर OTP, किसी से भी साझा न करें.
यूपी पुलिस का संदेश-
यूपी पुलिस का ये सन्देश वायरल हो गया है, जिसमें #SaiyaaraSeSavdhaan और #CyberSafeRaho जैसे हैशटैग इस्तेमाल किए गए हैं. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने या किसी अंजान व्यक्ति को OTP देने से पहले दो बार सोचें.
सावधानी हटी, दुर्घटना घटी- यही संदेश है इस रचनात्मक चेतावनी का. अगर कभी ऐसा कोई संदेहास्पद मामला सामने आए, तो तुरंत 112 या साइबर हेल्पलाइन पर संपर्क करें.
ये भी पढ़ें: