scorecardresearch

UP: मोबाइल ऐप से घर बैठे मिलेगी सिटी बसों के रूट, टाइम और लाइव लोकेशन की जानकारी

प्रदेश सरकार एक ऐप लॉन्च करने जा रही है, इस ऐप का नाम है 'चलो ऐप'. इस ऐप के जरिए लोगों को बसों की लोकेशन और रूट की जानकारी मिल सकेगी. अंतिम चरण की टेस्टिंग के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस ऐप को लॉन्च करने वाले हैं.

Representative Image Representative Image
हाइलाइट्स
  • पहले यूपी के 14 शहरों में होगा लॉन्च

  • मिलेगी बस की लोकेशन, टाइम टेबल, चार्ट की जानकारी

उत्तर प्रदेश में अब टेक्नोलॉजी के सहारे बस यात्रियों की सहूलियत बढ़ाने की तैयारी है. प्रदेश सरकार एक ऐप लॉन्च करने जा रही है, इस ऐप का नाम है 'चलो ऐप'. इस ऐप के जरिए लोगों को  बसों की लोकेशन और रूट की जानकारी मिल सकेगी. अंतिम चरण की टेस्टिंग के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस ऐप को लॉन्च करने वाले हैं.      

क्या सुविधाएं मिलेंगी?
परिवहन निगम के सौ दिन के कार्यक्रम के तहत 'चलो ऐप' को विकसित किया गया है. ये ऐप ट्रेन की जानकारी देने वाले ऐप की तर्ज पर यात्रियों को बैठे-बैठे बसों के बारे में जानकारी देगा. इस मोबाइल ऐप के माध्यम से बसों की लोकेशन, टाइम टेबल, चार्ट की जानकारी लोगों को मिल जाएगी. यहां तक की अगर बस कैंसिल भी होती है तो उसकी भी जानकारी यात्रियों को इस ऐप  से मिल जाएगी. इस ऐप की खास बात ये है कि इसके जरिए बस की लाइव लोकेशन का भी पता किया जा सकेगा. यूपी के परिवहन मंत्री (राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह का कहना है कि 'अक्सर बसों में यात्रा कर रहे लोगों की सुरक्षा को लेकर भी घर के लोगों को चिंता होती रही है. ऐसे में ये एप बहुत कारगर होगा क्योंकि इससे लोगों को बस की लाइव लोकेशन दिख सकेगी.' 

पहले चरण में इन शहरों में सुविधा
'चलो ऐप' को सबसे पहले यूपी के 14 शहरों में लॉन्च किया जाएगा. अभी लखनऊ की बसों के लिए इस ऐप की टेस्टिंग चल रही है. सबसे पहले लखनऊ और उसके बाद वाराणसी, गोरखपुर,आगरा, मथुरा,प्रयागराज, मेरठ,अलीगढ़, मुरादाबाद, गाजियाबाद, कानपुर, शाहजहांपुर और झांसी में चलो एप की सर्विस शुरू होगी. अभी यूपी के इन शहरों में 40 प्रतिशत लोग सार्वजनिक परिवहन से यात्रा करते हैं. इन शहरों में 1200 से ज़्यादा सिटी बसों का संचालन नगर परिवहन विभाग द्वारा किया जा रहा है.