
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए शनिवार शाम 5 बजे वोटिंग खत्म हुई, वोटिंग की काउंटिंग के बाद जगदीप धनखड़ देश के 14वें उपराष्ट्रपति चुने गए हैं. संसद में दोनों सदनों को मिलाकर 725 (92.94%) सदस्यों ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट किया.
काउंटिंग में नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) के कैंडिडेट जगदीप धनखड़ को 528 वोट मिले, वहीं विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने 182 वोट हासिल किए. कुल 15 वोटों को निरस्त कर दिए गया. 10 अगस्त को उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू का कार्यकाल खत्म होने के बाद जगदीप धनखड़ 11 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे.
अधिकारियों ने बताया कि कुल 780 सांसदों में से 725 सांसदों ने शाम पांच बजे तक मतदान किया. तृणमूल कांग्रेस के दो सांसदों शिशिर कुमार अधिकारी और दिब्येंदु अधिकारी को छोड़ कर तृणमूल कांग्रेस के किसी भी सांसद ने मतदान नहीं किया.
सपा और शिवसेना के 2, जबकि बसपा के एक सांसद ने वोट नहीं किया. वही, भाजपा सांसद सनी देओल और संजय धोत्रे ने वोट नहीं किया.