scorecardresearch

Viral Video: युवक रह गया हक्का-बक्का.. जब 1.5 करोड़ के फ्लैट की दीवार को किया पेंसिल ने आर-पार

वीडियो ने एक बार फिर रियल एस्टेट सेक्टर में क्वालिटी चेक, सुपरविजन और पारदर्शिता की कमी पर बहस छेड़ दी है. महंगी हाउसिंग में रहने का भरोसा देने वाली बिल्डर्स की जिम्मेदारी पर भी नए सवाल खड़े हो गए हैं.

लग्जरी हाई-राइज़ बिल्डिंग्स की क्वालिटी को लेकर शिकायत का सामने आना कोई नई बात नहीं है. ऐसा ही मामला हाल ही में नोएडा से सामने आया है. यह एक वीडियो की तरह आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें एक निवासी सिर्फ एक लकड़ी की पेंसिल और हल्की हथौड़ी की चोट से अपनी करोड़ों की कीमत वाले फ्लैट की दीवार में सीधा छेद कर देता है. इससे उस दीवार की क्वालिटी पर सवाल खड़े हो जाते हैं, जो पेंसिल का वार नहीं झेल पा रही.

इंस्टाग्राम पर @kabeer.unfiltered अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो में कैप्शन में लिखा जाता है कि, 'अपना घर दूसरों से बनवाओं को उनके सिर पर खड़े रह बनवाओ भाई..वरना यही मिलेगा.' वीडियो देखने के बाद लोग हैरान हैं, क्योंकि इतनी महंगी प्रॉपर्टी में इतनी कमजोर दीवारें कोई भी सोच नहीं सकता.

हथौड़ी की ठक-ठक से पेंसिल हुई पार
वीडियो में निवासी स्कूल में इस्तेमाल होने वाली साधारण लकड़ी की पेंसिल लेकर दीवार पर लगाता है और हल्की-सी हथौड़ी मारता है. बस इतना ही था कि पेंसिल दीवार के अंदर तक चली जाती है. न कोई ड्रिल मशीन, न कोई भारी उपकरण. बस एक हल्की चोट, और करोड़ों की दीवार ने जवाब दे दिया. निवासी खुद वीडियो में कहता है कि यह छेद एक पेंसिल से बना है. इतनी कमजोर कंस्ट्रक्शन कि ड्रिल की भी जरूरत नहीं!

प्रॉपर्टी की कीमत पर उठे सवाल
₹1.5 करोड़ की कीमत वाले फ्लैट का यह वीडियो 9 नवंबर 2025 को पोस्ट किया गया और तेजी से वायरल होकर 2.2 मिलियन व्यूज पार कर गया. लोग हैरान होकर कमेंट कर रहे हैं कि जिस प्रॉपर्टी की कीमत इतनी ज्यादा है वह अंदर से इतनी खोखली कैसे हो सकती है. लोगों ने इसे लग्ज़री हाउसिंग प्रोजेक्ट्स की घोर लापरवाही बताया और खरीदारों के साथ धोखा कहकर आलोचना की.