scorecardresearch

न्यूयार्क के Madame Tussauds में दिखेगा बाबा रामदेव का Wax Statue, दिल्ली में हुआ पुतले का अनावरण

बाबा रामदेव का ये वैक्स स्टैचू दिखने में बिल्कुल उनकी नकल है. यहां तक कि माथे पर बचपन में लगा हुआ घाव भी स्टैचू पर दिखाई देता है. साथ ही शरीर पर बाल और मांसपेशियों की बनावट भी वैसी ही दिखाई देती है.

Wax Statue Wax Statue
हाइलाइट्स
  • अगला समय भारत का है 

  • सभी के लिए गौरव का पल 

योग गुरु बाबा रामदेव जी विश्व प्रसिद्ध हस्तियों में शुमार हो गए हैं. अब उनका वैक्स स्टैच्यू मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाया जाएगा. मैडम तुसाद ने भारत के योग गुरु, स्वामी रामदेव के सम्मान में उनकी मोम की प्रतिमा का अनावरण किया. बाबा रामदेव की यह नई मूर्ति न्यूयॉर्क सिटी में दुनिया के सबसे बड़े वैक्स म्यूजियम की शोभा बढ़ाएगी. 

विश्व प्रसिद्ध वैक्स म्यूजियम मैडम तुसाद न्यूयॉर्क ने जाने-माने "योग गुरु" स्वामी रामदेव की मोम की मूर्ति का दिल्ली में अनावरण किया. भव्य कार्यक्रम में बाबा रामदेव स्वयं मौजूद रहे. उनकी मोम की यह मूर्ति मैडम तुसाद न्यूयॉर्क में प्रशंसकों के लिए उपलब्ध है, जहां वे उनके साथ तस्वीरें खिंचवा सकते हैं एवं इंटरैक्ट कर सकते हैं. 

अगला समय भारत का है 

बाबा रामदेव ने बताया कि एक सन्यासी का इस अंतरराष्ट्रीय म्यूजियम में पुतला बनाकर रखा जाना न सिर्फ सम्मान की बात है बल्कि इस बात का भी प्रतीक है कि अगला समय भारत का है. बाबा रामदेव ने बताया कि हाल ही में सिंगापुर से भी शिल्पकारों की टीम इस बात का मुआयना करने आई थी कि कहीं मेरे रंग में या शरीर के आकार में किसी तरह का बदलाव तो नहीं हुआ है क्योंकि बहुत बारीकी से इस वैक्स स्टैच्यू को डिजाइन किया क्या है.

बाबा रामदेव का ये वैक्स स्टैचू दिखने में बिल्कुल उनकी नकल लगती है. यहां तक कि माथे पर बचपन में लगा हुआ घाव भी स्टैचू पर दिखाई देता है. साथ ही शरीर पर बाल और मांसपेशियों की बनावट भी वैसी ही दिखाई देती है.

सभी के लिए गौरव का पल 

मैडम तुसाद न्यूयॉर्क की ओर से प्रवक्ता टियागो मोगोडोयूरो ने कहा, "बाबा रामदेव की मोम की मूर्ति का अनावरण करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है. योग के प्रचार, आयुर्वेद संस्कृति के परिचय और स्वस्थ जीवन की वकालत के माध्यम से समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता वाकई में हम सभी के लिए एक उपहार है. हमारे विश्व प्रसिद्ध मैडम तुसाद न्यूयॉर्क वैक्स म्यूजियम में इस करिश्माई व्यक्तित्व की मूर्ति को प्रदर्शित किया जाना हम सभी के लिए गौरव का पल है."

2018 में लिया था नाप और तस्वीरें

मैडम तुसाद के शिल्पकारों ने लंदन की पिछली यात्रा के दौरान साल 2018 में बाबा रामदेव के साथ बैठकर मूर्ति के निर्माण के लिए 200 से अधिक सटीक नाप और तस्वीरें ली थीं. इस तरह उन्होंने यह सुनिश्चित करने का भरपूर प्रयास किया है कि उनकी मोम की मूर्ति के निर्माण में एक यथार्थवादी समानता हो.

न्यूयॉर्क के सबसे अनोखे आकर्षणों में से एक के रूप में मशहूर, मैडम तुसाद में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध अभिनेताओं, संगीतकारों, खेल जगत के सितारों, मॉडल, विश्व प्रसिद्ध नेताओं और अन्य चर्चित हस्तियों की मोम की मूर्तियों को प्रदर्शित किया जाता है.