scorecardresearch

Today Weather Update: यूपी-दिल्ली से पहाड़ों तक ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें, IMD का अलर्ट जारी

देशभर में सर्दी अपने पूरे तेवर दिखा रही है. उत्तर भारत से लेकर मध्य भारत तक ठंड, शीतलहर और घने कोहरे ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज यानी 22 दिसंबर 2025 को भी मौसम राहत देने के मूड में नहीं है. तो चलिए आज के मौसम का रुख लेते हैं.

weather Update weather Update

Today Weather Update: देशभर में सर्दी अपने पूरे तेवर दिखा रही है. उत्तर भारत से लेकर मध्य भारत तक ठंड, शीतलहर और घने कोहरे ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. सुबह और रात के समय ठिठुरन बढ़ गई है, वहीं कई इलाकों में दृश्यता बेहद कम होने के कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात पर असर पड़ रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज यानी 22 दिसंबर 2025 को भी मौसम राहत देने के मूड में नहीं है. तो चलिए आज के मौसम का रुख लेते हैं.

दिल्ली का मौसम आज कैसा रहेगा?
दिल्ली में आज आंशिक बादल छाए रहेंगे. सुबह के समय घना कोहरा छाने की संभावना है, जिससे वाहन चालकों को सावधानी बरतने की जरूरत है. कुछ इलाकों में शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है. आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 21–23 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान 9–11 डिग्री सेल्सियस रहेगा. मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. हालांकि 23 दिसंबर के बाद मौसम धीरे-धीरे साफ हो सकता है और कोहरे कम होने की उम्मीद है.

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड
यूपी में शीतलहर का कहर जारी है. पूर्वी यूपी में आज घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है, जबकि पश्चिमी यूपी में 26-27 दिसंबर तक कोहरा परेशान करेगा. कई जिलों में आज भीषण ठंड पड़ सकती है. बीते दिनों दृश्यता बेहद कम रही, जिससे हादसे बढ़े हैं. सड़कों पर धीरे चलें और फॉग लाइट्स का इस्तेमाल करें.

उत्तराखंड में कोहरा और बर्फबारी
उत्तराखंड के मैदानी इलाकों देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल, रुड़की और ऋषिकेश में आज घने कोहरे का येलो अलर्ट है. वहीं 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी की संभावना जताई गई है. पहाड़ों में बर्फबारी के कारण ठंड और ज्यादा बढ़ गई है, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

पहाड़ी राज्यों में बदला मौसम
पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है. कश्मीर घाटी में कुछ जगहों पर भारी बर्फबारी भी हो सकती है, जिससे तापमान में और गिरावट आएगी.

सावधानी जरूरी
घने कोहरे और शीतलहर के कारण वाहन चलाते समय खास सावधानी बरतें. बुजुर्गों और बच्चों को ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े पहने और सुबह-शाम बाहर निकलने से बचें.

कुल मिलाकर, 22 दिसंबर 2025 को देश के बड़े हिस्से में सर्दी का प्रकोप जारी रहेगा. फिलहाल ठंड से राहत के आसार कम हैं, ऐसे में सतर्क रहना ही सबसे बेहतर उपाय है. 

ये भी पढ़ें: