scorecardresearch

Weather Update: देश में लुढ़क रहा पारा, कोहरे की चपेट से कई इलाकों का हाल बेहाल.. जानें अपने शहर का मिजाज़

मौसम विभाग के अनुसार 23 दिसंबर को उत्तर भारत के कई शहरों में घना कोहरा छाया रहेगा. राजधानी दिल्ली में 23 दिसंबर को शीतलहर और घने कोहरे का असर रहेगा.

देश में कड़ाके ठंड और कोहरे का सितम देश में कड़ाके ठंड और कोहरे का सितम

कश्मीर और हिमाचल में बारिश के बाद अब मौसम ने नया मोड़ ले लिया है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक ठंड, शीतलहर और घने कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. उत्तर भारत के कई राज्यों में विजिबिलिटी बेहद कम रहने वाली है. 

मौसम विभाग के अनुसार 23 दिसंबर को उत्तर भारत के कई शहरों में घना कोहरा छाया रहेगा. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, आगरा, टुंडला, बाराबंकी, मुजफ्फरनगर और गौतमबुद्ध नगर में विजिबिलिटी काफी कम रह सकती है. तो वहीं, हरियाणा के गुरुग्राम, सोनीपत और पानीपत में सुबह के समय अंधेरा जैसा माहौल रहेगा. इसके अलावा पंजाब के अमृतसर, पटियाला और फरीदकोट में भी लोगों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

दिल्ली का हाल हुआ बेहाल
राजधानी दिल्ली में 23 दिसंबर को शीतलहर और घने कोहरे का असर रहेगा. सुबह के समय यात्रा करने वालों को ज्यादा सावधानी बरतनी होगी. शहर के कई इलाकों में AQI गंभीर श्रेणी में दर्ज होने की संभावना है, जिससे सांस संबंधी दिक्कतें बढ़ सकती हैं.

कोहरे की चादर में उत्तर प्रदेश
तो वहीं, दिल्ली से सटे यूपी के अयोध्या, प्रयागराज, कानपुर, कन्नौज, बहराइच, फतेहगढ़, लखनऊ, फुरसतगंज, बांदा, कुशीनगर, आजमगढ़, चुर्क और वाराणसी सहित कई शहरों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.

बिहार में शीतलहर का रौद्र रूप
बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में तेज पछुआ हवाओं के कारण शीतलहर तेज रहेगी. तापमान का अंतर कम होता जा रहा है. गया, अरवल, नालंदा और जहानाबाद के कुछ इलाकों में खतरनाक शीतलहर, जबकि सीतामढ़ी और शिवहर में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

झारखंड के तापमान में तेज गिरावट
झारखंड के गुमला, लोहरदगा, रांची, खूंटी, कोडरमा, गिरिडीह, देवघर, रामगढ़, बोकारो, धनबाद और जामताड़ा में घने कोहरे का अलर्ट है. सुबह के समय अधिकतम तापमान 8–9 डिग्री तक गिर सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.

उत्तराखंड में कहीं बारिश कहीं बर्फबारी
उत्तराखंड में 23 दिसंबर को मौसम में बदलाव दिख सकता है. चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश या बर्फबारी के आसार हैं. देहरादून में अधिकतम तापमान 23°C और न्यूनतम 7°C रहने की संभावना है.