UP cold wave alert, early winter in Uttar Pradesh, temperature drop in UP districts, UP weather update, night temperature falls UP, cold wave warning India, Uttar Pradesh winter news
UP cold wave alert, early winter in Uttar Pradesh, temperature drop in UP districts, UP weather update, night temperature falls UP, cold wave warning India, Uttar Pradesh winter news IMD ने मौसम की जानकारी शेयर करते हुए कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है. पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी के कारण दिल्ली और आस-पास के राज्यों में भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. पारा 2 से 3 डिग्री गिर सकता है. साथ ही कई राज्यों में मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी भी जारी की है. इन राज्यों में बारिश के कारण लोगों को भारी दिक्कत आ सकती है.
दिल्ली सहित कई राज्यों में मौसम का हाल
दिल्ली में मौसम साफ रहेगा लेकिन हवा की गुणवत्ता AQI 600 से ज्यादा रहेगा. लोगों को मास्क पहन कर घर से बाहर निकलने की सलह दी जाती है. दिल्ली का अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहेगा. सुबह और शाम के वक्त ठंड दिन के मुकाबले ज्यादा होगी. बाइक चालक, बच्चों और बुजुर्गों को सावधान रहने की जरूरत है. वहीं हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद कई राज्यों में ठंड बढ़ गई है.
यूपी के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री के बीच बना रहेगा. वहीं यूपी के उत्तराखंड और हिमाचल से जुड़े कुछ हिस्सों में अन्य जिलों के मुकाबले ठंड ज्यादा हो सकती है.
बिहार के कुछ राज्यों में सुबह-सुबह कोहरे जैसी स्थिति बनी रहेगी और ओस बरस सकती है. बिहार का अधिकतम तापमान 26 डिग्री होगा और न्यूनतम 17 डिग्री के बीच बना रहेगा.
राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी थोड़ी ठंड बढ़ेगी. अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम 16 डिग्री के बीच बना रहेगा. हालांकि मौसम में 2 से 3 डिग्री की और गिरावट देखी जा सकती है.
नॉर्थ ईस्ट की बात करें तो मौसम विभाग ने कोई विशेष अलर्ट जारी नहीं किया है. यहां का मौसम फिलहाल सामान्य से थोड़ा ज्रयादा ठंडा होगा. सुबह और शाम हल्की-फुल्की ठंड महसूस हो सकती है. दिन के समय तापमान लगभग सामान्य बना रहेगा, लेकिन हवा में ठंड महसूस हो सकती है. लोगों को सलाह दी जाती है कि सुबह और रात के समय बाहर निकलते वक्त हल्के गर्म कपड़े पहनें ताकि ठंड से बचाव हो सके.
हालांकि मौसम में हो रहे बदलाव के कारण इन राज्यों में ठंड जल्दी बढ़ेगी. दिसंबर के महीने में दिल्ली, यूपी, बिहार और अन्य राज्यों में शीतलहर के साथ ठंडी हवा महसूस किया जा सकता है.
दक्षिण में मौसम का हाल
IMD ने तमिलनाडु में 24 नवंबर तक, साथ ही अंडमान और निकोबार में 22 नवंबर तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं कल तमिलनाडु के कुछ राज्यों में बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति हो गई थी, जिसके चलते प्रशासन को स्कूलों को भी बंद करना पड़ा. हालांकि भारत के उत्तरी हिस्सों में मानसून पहले खत्म हो जाता है. लेकिन दक्षिण में मानसून दिसंबर तक रहता है.
दक्षिण भारत के कई हिस्सों में तूफान और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है. 18 से 21 नवंबर के बीच तमिलनाडु में कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. केरल और माहे में 18 और 19 नवंबर को ऐसी ही स्थिति रहेगी. यह मौसम बदलाव भले ही अलग-अलग जगहों पर हों, लेकिन बारिश का असर आसपास के राज्यों में भी पड़ेगा. इस कारण लोगों को ठंड महसूस हो सकती है. किसानों को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें