IMD ने ठंड को लेकर भारत के कई राज्यों में चेतावनी जारी की. वहीं आने वाले दिनों में दिल्ली NCR और उत्तर भारत का पारा 4-5 डिग्री तक गिर सकता है. कुछ पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है. आने वाले दिनों में मौसम में भारी बदलाव देखने को मिलेगा. वहीं श्रीनगर में कल इस साल की सबसे ठंडी रात का रिकॉर्ड दर्ज किया गया. दक्षिण में अभी भी लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं.
आइए जानते हैं आपके राज्य के मौसम का हाल.
दिल्ली-NCR में मौसम का हाल
NCR के इलाकों में सुबह का तापमान 8 डिग्री के आस-पास दर्ज किया गया, जिसके साथ गलन और ठिठुरन भी महसूस की गई. शाम के वक्त भी हवा में गलन और ठिठुरन ज्यादा महसूस हो सकती है. वहीं दिन में हल्की धूप रहने की संभावना है. घर से निकलते वक्त मुंह और कान को अच्छे से ढक कर निकलें. आने वाले दिनों में NCR का पारा सामान्य से 3-4 डिग्री ज्यादा नीचे जा सकता है.
बिहार
आज सुबह बिहार के कुछ इलाकों में धूप खिली रहेगी और दिन में तापमान 25 डिग्री तक जा सकता है. वहीं कुछ जगहों पर कोहरा छाया रह सकता है. हालांकि रात में यहां 16-14 डिग्री के बीच तापमान में गिरावट देखी जाएगी. सुबह-शाम को ठंड काफी लग सकती है, इसलिए गर्म कपड़े पहन कर ही घर से बाहर निकलें.
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में आज सुबह धुंध और हल्की धूप खिली रहेगी. अधिकतम तापमान लगभग 24 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है, पर रात होते-होते तापमान में 14-12 डिग्री के बीच गिरावट मिल सकती है. खासकर गंगा किनारे वाले इलाकों में दिक्कत थोड़ी ज्यादा हो सकती है. बाइक चलाते समय गर्म कपड़े पहनें और कान-नाक को अच्छे से ढक कर ही घर से बाहर निकलें.
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में आज सुबह में 17 डिग्री के आसपास ठंड महसूस की गई. दिन में धीरे-धीरे तापमान 24 डिग्री के करीब पहुंच सकता है. लेकिन शाम होते-होते फिर 20 डिग्री से नीचे गिरने की संभावना है.
हिमाचल प्रदेश
हिमाचल के मनाली में आज तापमान लगभग -11 डिग्री से शुरू हुआ है. मनाली के आस पास के इलाकों में मौसम धुंध के साथ तापमान 4 डिग्री तक जाएगा. कुछ निचले इलाकों में तापमान 4-8 डिग्री के बीच बना रहेगा. बाहर निकलते समय गर्म जैकेट, टोपी और दस्ताने पहन कर ही निकलें.
उत्तराखंड
उत्तराखंड में आज सुबह का तापमान 3-7 डिग्री के आसपास रहा और दिन में 18-21 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. लेकिन शाम में तेजी से ठंड बढ़ सकती है. खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वालों को गर्म कपड़ों की जरूरत पड़ेगी.
जम्मू-कश्मीर
जम्मू में आज सुबह का तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं कश्मीर के श्रीनगर में कल रात का तापमान लगभग -3.2 डिग्री रहा, जो इस साल की सबसे ठंडी रात थी. आने वाले दिनों में तापमान और कम होगा. 2 दिसम्बर को श्रीनगर में बर्फ गिरने की संभावना है. इसलिए घर से बाहर निकलते समय पूरी सुरक्षा का ख्याल रखें.
महाराष्ट्र
वहीं महाराष्ट्र में हल्की-फुलकी ठंड महसूस होगी. पारा सामान्य से 2-3 डिग्री नीचे तक गिर सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की ठंड महसूस हो सकती है.
दक्षिण भारत के मौसम का हाल
दक्षिण में 28 नवंबर तक मौसम खराब रहेगा. अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. 25-28 के दौरान तमिलनाडु, केरल और माहे में तेज बारिश की संभावना है. आज भी लक्षद्वीप, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में भारी बारिश हो सकती है.
प्रमुख AQI स्तर
ये भी पढ़ें