scorecardresearch

Weather Updates: साफ हो रही है दिल्ली की हवा, उत्तर भारत के कई इलाकों में अभी भी बारिश के आसार

Weather Updates Today: वायु गुणवत्ता निगरानी एजेंसी, सफर के अनुसार, राजधानी में हवा साफ होती नजर आ रही है. सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक घटकर 53 हो गया है. ये एक 'संतोषजनक कैटेगरी' है. बता दें, बारिश के बाद रविवार को भी दिनभर का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक घटकर 69 दर्ज किया गया था.

Weather Update Weather Update
हाइलाइट्स
  • बारिश के बाद साफ हो रही है दिल्ली की हवा 

  • उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना

उत्तर भारत के कई इलाकों में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश की वजह से मौसम साफ हो गया है. हालांकि कई इलाकों में बारिश अभी भी जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार यानि आज दिल्ली में मौसम (Delhi Weather Today) साफ रहने की उम्मीद है. जबकि भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है. 

मौसम विभाग के मुताबिक, बिजनौर, सियाना, नजीबाबाद, चांदपुर, शिकारपुर, जहांगीराबाद, अनुपशहर, गरमुक्तेश्वत के आसपास के कुछ हिस्सों में अगले कुछ घंटों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात जैसे राज्यों में ठंड उतनी ही रहेगी. 

बारिश के बाद साफ हो रही है दिल्ली की हवा 

वायु गुणवत्ता निगरानी एजेंसी, सफर के अनुसार, राजधानी में हवा साफ होती नजर आ रही है. सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक घटकर 53 हो गया है. ये एक 'संतोषजनक कैटेगरी' है. बता दें, बारिश के बाद रविवार को भी दिनभर का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक घटकर 69 दर्ज किया गया था. 

फिर खराब हो सकती है हवा 
 
हालांकि, मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि धीरे-धीरे अगले 2 दिनों में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक फिर बढ़ने का अनुमान है. इस दौरान 11 जनवरी को 156 और 97 मध्यम व खराब रहने का अनुमान है.