scorecardresearch

Weather Update 1 Jan 2026: नए साल पर ठंड का होगा डबल अटैक... कहीं बारिश तो कहीं बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

मौसम ने नए साल के साथ करवट बदल ली है. IMD ने कुछ जगहों के लिए बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने के कारण लोगों को सतर्क रहने को कहा है.

Weather Update Weather Update
हाइलाइट्स
  • ठंड का डबल अटैक

  • मौसम विभाग की चेतावनी

पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से, आने वाले दिनों में देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. पहाड़ी इलाकों में जहां बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है, वहीं मैदानी राज्यों में घना कोहरा और शीत लहर लोगों की परेशानी को बढ़ा सकती है. अगले कुछ दिनों तक IMD ने मौसम को लेकर सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है.

पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र
अगले दो दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम वर्षा और बर्फबारी होने की बहुत संभावना है. खासतौर पर कश्मीर घाटी के कुछ इलाकों में भारी वर्षा का अनुमान है. इससे पूर्वी भारत के तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है जिससे पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित रह सकता है.

कश्मीर घाटी
कश्मीर घाटी में आज भी कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना जताई गई है. इसके चलते ठंड और बढ़ेगी, जिसके कारण यात्रा करने वालों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़  
हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 5 जनवरी तक घना से बहुत घना कोहरा रहने की संभावना है. अंबाला, हिसार और भिवानी में देखने की क्षमता शून्य के करीब जा सकती है. 1 जनवरी को इन क्षेत्रों में शीत लहर की स्थिति भी बन सकती है, जिससे ठंड और बढ़ेगी.

उत्तर प्रदेश
पूर्वी उत्तर प्रदेश में 2 जनवरी तक और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 3 जनवरी तक घना से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. हिंडन, सहारनपुर और आगरा जैसे इलाकों में दूर तक दखने की क्षमता कम रह सकती है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में 31 दिसंबर को शीत लहर की स्थिति रहने की संभावना है.

बिहार
बिहार में नए साल की शुरूआत पर कुछ जगहों पर शीत लहर की स्थिति बन सकती है. इसके साथ ही घना कोहरा भी देखने को मिल सकता है, जिससे सुबह और रात के समय आवाजाही प्रभावित होगी.

पंजाब
पंजाब में 5 जनवरी तक रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. अमृतसर, लुधियाना, पटियाला और हलवारा जैसे इलाकों में दूर तक देखने की क्षमता बेहद कम रहने वाली है. 1 जनवरी को यहां शीत लहर की स्थिति भी रहने का अनुमान है.

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 31 दिसंबर को शीत लहर की संभावना जताई गई है. साथ ही पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी के कारण ठंड और बढ़ सकती है.

अन्य राज्य
वहीं ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मध्य प्रदेश, असम और मेघालय में भी कोहरे का असर देखने को मिल सकता है. कुछ क्षेत्रों में घना कोहरा छाने की संभावना है, जिससे दूर तक देखने की शक्ति 50 से 199 मीटर तक सीमित रह सकती है. 

 

ये भी पढ़ें